Best Places To Celebrate Valentine Day in Delhi: पार्टनर को प्रपोज करने के लिए बेस्‍ट हैं दिल्ली की ये खूबसूरत जगहें

Best Places To Celebrate Valentine Day in Delhi: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है, कल प्रपोज डे है। इस दिन को यादगार बनाने और अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए आप दिल्‍ली के रोमांटिक जगहों पर जा सकते हैं। यहां हम आपको दिल्‍ली के कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने प्‍यार का इजहार कर सकते हैं।

स्काई लाउंज बार और ग्रिल का एक दृश्‍य

मुख्य बातें
  • दिल्‍ली के दिल कनॉट प्लेस में पाटर्नर के साथ करें हैंगआउट
  • गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस में घुटनों के बीच बैठकर करें प्रपोज
  • दिल्‍ली के बीच 19 मंजिल पर खूबसूरत नजारों के बीच करें प्रपोज


Best Places To Celebrate Valentine Day in Delhi: हर कोई अपने लाइफ में इतना व्यस्त हो गया है कि एक दूसरे के लिए टाइम निकाल पाना मुश्किल हो गया। टाइम की कमी के कारण कपल्स के बीच लड़ाइयां होने लगती हैं और यह रिश्‍ते में दूरी का कारण भी बनता है। अगर आपको भी इन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और आप अपने पार्टनर को हॉलीडे पर नहीं ले जा पा रहे तो यह अपने पार्टनर को मनाने और प्‍यार का इजहार करने का शानदार मौका है। वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। आज रोज डे और कल प्रपोज डे है। अगर आप अपने पार्टनर के सामने इस प्रपोज डे पर अपने प्‍यार का इजहार करना चाहते हैं तो उसे किसी रोमांटिक जगह पर ले जाएं और हाथों में हाथ लेकर अपने दिल का हाल बयां कर दें। इसके लिए आपको दिल्‍ली के बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा। यहां हम दिल्‍ली की चार ऐसी रोमांटिक जगह के बारे में बता रहे हैं जो आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगी।

संबंधित खबरें

कनॉट प्लेस कनॉट प्लेस को दिल्ली का दिल भी कहा जाता है। यह कपल्स के घूमने के लिए बेस्ट जगह है। यहां पर लगभग सभी बड़े ब्रांडे के शोरूम, रेस्टोरेंट, क्लब और पब देखने को मिल जाएंगे। यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ हैंगआउट करने के अलावा किसी भी रेस्‍टोरेंट में टेस्‍टी फूड् और ड्रिंक्‍स का ले सकते हैं। इसके अलावा सेंट्रल पार्क में आप कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। यहां पर कई ऐसी खूबसूरत जगह हैं, जहां पर आप अपने पार्टनर के सामने अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेसदिल्ली के सैद-उल-जाब गांव के पास मौजूद गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस एक रोमांटिक पार्क है। दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गया यह पार्क कपल्स की फेवरेट जगह है। यहां आप हरी भरी हरियाली के बीच हाथ में हाथ डालकर घूमने के अलावा फूलों के बीच घुटनों पर बैठ कर अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं। यहां का कलरफुल माहौल आपके हर लम्‍हे को रोमांटिक बना देगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed