Munak Canal: मुनक नहर के टूटने के बाद मरम्मत कार्य पूरा, Atishi बोलीं- आज दिल्ली के लोगों को मिल जाएगा पानी
Munak Canal: बीते दिन दिल्ली के मुनक नहर का तटबंध टूट गया था। जिसका अब मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया है। राजधानी के लोगों को आज शाम तक पानी मिलने लगेगा। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने एक्स पर दी है।
मुनक नहर का मरम्मत कार्य पूरा
- मुनक नहर के टूटे तटबंध का काम हुआ पूरा
- दिल्ली के लोगों को आज शाम तक मिल जाएगा पानी
- जलमंत्री आतिशी ने दी जानकारी
Munak Canal: दिल्ली के बवाना में मुनक नहर की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। सुबह करीब 10:30 बजे के हरियाणा की तरफ से पानी छोड़ा जा चुका है। पानी के दोपहर बाद तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। शाम तक पानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भेज दिया जाएगा। माना जा रहा है कि शनिवार रात से ही द्वारका और उसके आसपास के इलाकों में जहां पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी, वहां सप्लाई शुरू हो जाएगी।
द्वारका वाटर ट्रीटमेंट प्लांट होगा शुरू
दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने बताया कि मुनक नहर के बांध की मरम्मत का काम शुक्रवार रात पूरा हो गया। शनिवार सुबह 10:30 बजे हरियाणा ने ककरोई हेड से पानी छोड़ दिया। पानी दोपहर 1:30 से 2:00 बजे तक दिल्ली पहुंचेगा। चार बजे से द्वारका वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो जाएगा। शनिवार रात से द्वारका में पानी की सप्लाई फिर से शुरू हो जाएगी।
दरअसल, मुनक नहर के एक हिस्से के टूटने से 10 जुलाई की रात से ही बवाना के कई इलाकों में पानी घुस गया था। बवाना के जेजे कॉलोनी और आसपास के कई रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया। यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए, लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में भरे पानी को पंपों की मदद से निकाला जा रहा है। मुनक नहर के इस हिस्से के टूटने के बाद हरियाणा में ही नहर का पानी रोक दिया गया था। बवाना में जहां नहर टूटी थी, वहां मरम्मत का काम चल रहा था। अब यह काम पूरा हो गया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मजनू का टीला में 'अतिक्रमण' को लेकर अभियान चलाने जा रहा DDA
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने भी अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया था। आतिशी के मुताबिक, दीवार के टूटने की वजह से दिल्ली के चार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की समस्या हुई है। हालांकि, तीन ट्रीटमेंट प्लांट में अन्य माध्यमों से भी पानी पहुंचता है, वहां सप्लाई सामान्य है। द्वारका ट्रीटमेंट प्लांट में यहीं से पानी की सप्लाई होती है। इसलिए वहां शनिवार तक पानी की सप्लाई सामान्य होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited