राजधानी में बेखौफ हत्यारे; घर के सामने ही युवक की चाकू गोदकर ले ली जान
सेंट्रल दिल्ली इलाके में कल रात एक 24 साल के युवक की हत्या हो गई। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक के परिवार वाले पुलिस पर कार्रवाई ना करने और झूठा आश्वासन देने का आरोप लगा रहे हैं। गुरुवार देर रात हुई ये घटना मृतक के घर के बाहर ही हुई, जिसकी घरवालों को भनक भी नहीं लगी।

central delhi Ashish murder
Delhi Murder: दिल्ली से एक और आपराधिक घटना सामने आई है। यहां एक 24 साल के युवक चाकू से मार कर हत्या कर दी गई। सारी घटना को मृतक के घर के बाहर ही अंजाम दिया गया। परिवार वाले पुलिस पर कोई कार्रवाई ना करने और झूठा आश्वासन देने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्बत थाना क्षेत्र इलाके की पंजाबी बस्ती गली नंबर 2 में गुरुवार रात को 1:30 बजे के आसपास एक व्यक्ति की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दूसरी तरफ मृतक की मां का यह कहना है कि ये हत्या साजिश के तहत की गई है। उनके बयान के मुताबिक इस हत्या में चार-पांच लोग शामिल हैं, जो घटना के वक्त घर के बाहर मौजूद थे। मां ने ये आरोप लगाया है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है और झूठा आश्वासन दे रही है। घर के सामने ही 4 से 5 लोग बैठकर शराब पी रहे थे। उनमें राम भी था जो उसी गली का रहने वाला है। राम और आशीष के बीच डेढ़ साल पहले एक विवाद हुआ था, लेकिन बाद में सब ठीक हो गया। वारदात के लगभग दस मिनट पहले मां ने लड़कों को सामान्य स्थिति में देखा था। ये बात किसी को नहीं पता कि घर के सामने ऐसा क्या हुआ जो आशीष की हत्या कर दी गई।
आरोपियों की हो गई है पहचान
मां ने डेड बॉडी पर कई जगह चाकू के निशान की बात भी कही, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। राम के साथ एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

Rajasthan: राजस्थान के जिन इलाकों में है कमी, वहां यमुना जल परियोजना को मिलेगी गति, पूरी होगी पानी की कमी

Delhi: आदर्श नगर के पार्क में मिला युवक का शव, नशे में धुत हत्या की वारदात को दिया अंजाम, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

आज का मौसम, 14 May 2025 IMD Weather Forecast: भारत में बदलते मौसम का दौर जारी; IMD ने जारी की बिहार वेदर अपडेट

नोएडा अथॉरिटी की कड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चलाया अभियान, 30 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त

पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 12 'ई-वे-हब' का होगा निर्माण, ब्लूप्रिंट तैयार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited