नमो भारत ट्रेन की दिल्ली में एंट्री, साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक ट्रायल रन शुरू

नमो भारत ट्रेन अब दिल्ली पहुंच गई है। आज साहिबाबाद से दिल्ली के न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो गया। ट्रायल रन पूरा होने के बाद मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का दिल्ली सेक्शन, साहिबाबाद- मेरठ साउथ सेक्शन से जुड़ जाएगा।

नमो भारत ट्रेन

Namo Bharat Train in Delhi: एनसीआरटीसी ने भारत के प्रथम रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) को तैयार करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शनिवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन के बीच ट्रायल रन शुरू कर दिया। यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि नमो भारत ट्रेन अब दिल्ली में प्रवेश कर रही है, जिससे कॉरिडोर का दिल्ली सेक्शन, पहले से संचालित साहिबाबाद-मेरठ साउथ खंड से जुड़ने वाला है। इस मौके पर एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ट्रायल में मैन्युअल तरीके से चलेगी नमो भारत

इस ट्रायल में सिविल स्ट्रक्चर की जांच के लिए नमो भारत ट्रेन को मैन्युअल तरीके से चलाया गया। इसी कड़ी में जैसे-जैसे यह परीक्षण आगे बढ़ेगा, एनसीआरटीसी ट्रैक, सिग्नलिंग, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) और ओवरहेड पावर सप्लाई सिस्टम जैसे विभिन्न सब-सिस्टम के साथ ट्रेन के इंटीग्रेशन और इसके समन्वय का आकलन करने के लिए व्यापक मूल्यांकन करेगी। इसके साथ ही अगले कुछ महीनों में ट्रेन के हाई-स्पीड टेस्ट सहित व्यापक ट्रायल रन की योजना भी है।

End Of Feed