सफेद बाघिन सीता के जुड़वां शावकों अवनी और व्योम का जन्मदिन, बच्चों ने काटा केक
National Zoological Park: राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ने सफेद बाघिन सीता के जुड़वां शावकों, अवनी और व्योम का पहला जन्मदिन मनाया। उत्सव का मुख्य आकर्षण केक काटने की रस्म थी, जो नागरिकों और वन्यजीवों के बीच जुड़ाव के लिए शावकों के महत्व का प्रतीक था। बच्चों ने सिर पर टोपी पहनकर केक काटा।

शावक अवनी और व्योम का पहला जन्मदिन मनाया गया।
Delhi News: राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ने प्यारी सफेद बाघिन सीता के जुड़वां शावकों अवनी और व्योम का पहला जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के महानिदेशक और एसएस, चंद्र प्रकाश गोयल मुख्य अतिथि तथा केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के सदस्य सचिव डॉ. एस.के. शुक्ला विशेष अतिथि के रूप मौजूद थे। उत्सव का मुख्य आकर्षण केक काटने की रस्म थी, जो नागरिकों और वन्यजीवों के बीच जुड़ाव के लिए शावकों के महत्व का प्रतीक था।
11वीं कक्षा के छात्रों को किया गया था आमंत्रित
इस उत्सव में भाग लेने के लिए 11वीं कक्षा के छात्रों को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम ने छात्रों को बाघों और जैव विविधता संरक्षण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानने का एक अनूठा शैक्षिक अवसर प्रदान किया।
इस उद्देश्य से राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ने मनाया जन्मदिन
राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ने प्रत्येक उपस्थित छात्र को एक पौधा उपहार में देकर पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। इस पहल का उद्देश्य न केवल उनकी भागीदारी के लिए आभार व्यक्त करना था, बल्कि भावी पीढ़ियों के बीच पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी पैदा करना था।
अवनि और व्योम के पहले जन्मदिन का जश्न मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के लिए चिड़ियाघर के समर्पण का एक प्रमाण है। वर्तमान में राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में दो किस्मों के 12 बाघ हैं। इनमें से 7 सामान्य रंग के रॉयल बंगाल टाइगर (पैंथरा टाइग्रिस टाइग्रिस) और 5 सफेद बाघ (पैंथरा टाइग्रिस टाइग्रिस कलर म्यूटेशन हैं।
(इनपुट- पीआईबी)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Shimla Accident: शिमला के गहरी खाई में गिरी कार, मां-बेटी समेत 4 लोगों की मौके पर मौत

आज का मौसम, 26 March 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश में कहीं गर्मी का प्रकोप, कहीं बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज मौसम

Ghaziabad: तंदूर में थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, आरोपी शावेज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP Aaj Ka Mausam: यूपी में गर्मी का सितम शुरू, इस जिले में 40 के करीब पहुंचा पारा, कल से चलेंगी तेज हवाएं

Delhi Crime: नाबालिग दोस्तों ने नौवीं के छात्र का अपहरण कर की हत्या, घरवालों से मांगी 10 लाख की फिरौती-Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited