होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

सफेद बाघिन सीता के जुड़वां शावकों अवनी और व्योम का जन्मदिन, बच्चों ने काटा केक

National Zoological Park: राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ने सफेद बाघिन सीता के जुड़वां शावकों, अवनी और व्योम का पहला जन्मदिन मनाया। उत्सव का मुख्य आकर्षण केक काटने की रस्म थी, जो नागरिकों और वन्यजीवों के बीच जुड़ाव के लिए शावकों के महत्व का प्रतीक था। बच्चों ने सिर पर टोपी पहनकर केक काटा।

National Zoological ParkNational Zoological ParkNational Zoological Park

शावक अवनी और व्योम का पहला जन्मदिन मनाया गया।

Delhi News: राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ने प्यारी सफेद बाघिन सीता के जुड़वां शावकों अवनी और व्योम का पहला जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के महानिदेशक और एसएस, चंद्र प्रकाश गोयल मुख्य अतिथि तथा केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के सदस्य सचिव डॉ. एस.के. शुक्ला विशेष अतिथि के रूप मौजूद थे। उत्सव का मुख्य आकर्षण केक काटने की रस्म थी, जो नागरिकों और वन्यजीवों के बीच जुड़ाव के लिए शावकों के महत्व का प्रतीक था।

11वीं कक्षा के छात्रों को किया गया था आमंत्रित

इस उत्सव में भाग लेने के लिए 11वीं कक्षा के छात्रों को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम ने छात्रों को बाघों और जैव विविधता संरक्षण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानने का एक अनूठा शैक्षिक अवसर प्रदान किया।

End Of Feed