Navjot Singh Sidhu: सिद्धू को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी? राहुल गांधी से की मुलाकात, प्रियंका भी थी साथ

Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू कुछ दिनों पहले ही जेल की सजा काटकर बाहर आए हैं। आने के बाद से ही वो राजनीति में सक्रिय हो गए हैं और लगातार भाजपा-आप पर हमला बोल रहे हैं। जिसके बाद कहा जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें फिर से बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।

Navjot Singh Sidhu: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू

Navjot Singh Sidhu: पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। जेल से बाहर आने के बाद सिद्धू आज दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सिद्धू ने अपने इरादे भी जाहिर कर दिए हैं। जेल से बाहर आने के बाद सिद्धू की कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से यह पहली मुलाकात थी। बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, उनका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

संबंधित खबरें

राहुल को बताया मेंटर

संबंधित खबरें

नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मुलाकात को लेकर ट्वीट किया और कहा- "आज नई दिल्ली में अपने मेंटर राहुल जी और मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक प्रियंका जी से मुलाकात हुई। आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मुझे डरा सकते हैं, मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के लिए मेरी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी !!"

संबंधित खबरें
End Of Feed