Delhi: दिल्ली के इस पार्क में हाईटेक तकनीक से बनेगा साइकिल ट्रैक, एलजी ने रखी आधारशिला
Delhi: चाणक्यपुरी के वीवीआईपी क्षेत्र में बने 75 एकड़ के नेहरू पार्क में एनडीएससी साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा। इसकी आधारशिला उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रखी है। यह ट्रैक 2.7 किमी लंबा होगा। इसे बनने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इस ट्रैक पर लोग रात में भी साइकिल चला सकेंगे।
साइकिल ट्रैक की जानकारी हासिल करते एलजी
- चाणक्यपुरी के नेहरू पार्क में बन रहा साइकिल ट्रैक
- उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रखी आधारशिला
- यह ट्रैक 2.7 किमी लंबा और 3 मीटर चौड़ा होगा
Delhi: दिल्ली के साइकिलिस्ट को एनडीएमसी द्वारा एक खास तोहफा मिलने जा रहा है। दिल्ली के प्रसिद्ध नेहरू पार्क के आसपास एक साइकिल ट्रैक बनेगा। इसकी आधारशिला उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रखी है। इस 2.7 किमी लंबे साइकिल ट्रैक को एनडीएमसी द्वारा विकसित किए जाएगा। एनडीएमसी के अधिकारियों के अनुसार चाणक्यपुरी में बना यह नेहरू पार्क 75 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला है। इस पार्क के आसपास विभिन्न विदेशी दूतावासों, उच्चायोगों, राजनयिकों के आवास अलावा कई राज्यों और केंद्र सरकार के भवन एवं वीवीआईपी व्यक्तियों के निवास स्थान मौजूद हैं। विनय मार्ग के पास पड़ने वाले इस पार्क में रोजाना हजारों लोग आते हैं। ज्यादातर लोग सुबह और शाम के समय इस पार्क के आसपास साइकिल चलाते हैं।
इन साइकिल चालकों की सुरक्षा के लिए अब पार्क के अंदर ही साइकिल ट्रैक विकसित किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यहां पर रहने वाले वीवीआईपी लोग भी साइकिल चलाना पसंद करते हैं, इनकी सुरक्षा के लिए अब पार्क के अंदर साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है। इससे यहां पर पर्यावरण के अनुकूल और स्वस्थ साइकिल चलाने को बढ़ावा मिलेगा। इस साइकिल ट्रैक को 2.7 किमी लंबा और 3 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। ट्रैक निर्माण से जुड़े इस कार्य को तीन माह के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
रात में दूधिया रोशनी में जगमगाएगा साइकिल ट्रैकएनडीएमसी अधिकारियों ने बताया कि, इस क्षेत्र में साइकिल ट्रैक की सख्त जरूरत भी। इसके लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर दिल्ली के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर द्वारा बीते साल एक सर्वेक्षण कराया गया था। जिसके बाद इस ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। इस ट्रैक को नई तकनीकों और नवीनतम मानकों के साथ तैयार सामग्रियों से किया जाएगा। इसमें 150 मिमी मोटी कंक्रीट परत और 6 मिमी मोटी माइक्रो सरफेसिंग के साथ तैयार किया जाएगा। जिससे साइकिल चालकों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस ट्रैक को रात में भी साइकिल चालकों के अनुकूल बनाने के लिए 60 वॉट के 200 लैंप पोस्ट भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा हर 100 मीटर की दूरी पर एक एलईडी लाइट्स लगेगी। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही दूसरे बड़े पार्कों में भी इस तरह का साइकिल ट्रैक बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
उत्तराखंड के बागेश्वर में थूक लगाकर रोटियां बना रहा था युवक, पुलिस ने दो लोगों पर की कार्रवाई
Prayagraj: बेहद खूबसूरत है प्रयागराज का ये पार्क, एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मिलेगा मौका
हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, मनु भाकर की नानी और मामा की मौत; घर में पसरा मातम
Maharashtra: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे 3 युवकों को रोडवेज बस ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने की तोड़फोड, ड्राइवर अरेस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited