दिल्ली के शहरों में हो पानी समस्या तो इस Toll Free Number पर करें फोन, झट से होगा समाधान
Delhi Jal Nigam complaint Toll free number: दिल्ली में अब पानी की समस्या की शिकायत करना आसान हो गया है। पानी से संबंधित किसी भी समस्या के लिए सीधे टोल फ्री नंबर पर फोन किया जा सकता है। इन टोल फ्री नंबरों पर आप पानी से जुड़ी हर समस्या का समाधान हासिल कर सकते हैं।
दिल्ली में पानी और सीवर की समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर
Delhi jal nigam complaint Toll free number: आप दिल्ली में रहते हैं और दिल्ली में पानी की सप्लाई को लेकर आमतौर पर आपकी क्या समस्याएं होती हैं? पानी गंदा (Dirty Water Complaint) आ रहा है। पानी नहीं आ रहा है। पानी का बिल गलत (Wrong Bill Complaint) आया है। पानी के बिल में मीटर की रीडिंग गलत है। पानी का बिल आ ही नहीं रहा। पानी का पाइप लीक कर रहा है। सीवर लाइन ओवरफ्लो (Sewer Overflow Complaint) हो रही है। सीवर लाइन का ढक्कन टूटा पड़ा है। अवैध तरीके से बोरिंग (Illegal Boring Complaint) करके जमीन से पानी निकाला जा रहा है।
इसके अलावा पानी का नया कनेक्शन (New Water Connection) चाहिए या सीवर का कनेक्शन (New Sewer Connection) करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) से संपर्क करना पड़ता है। प्रश्न ये है कि इन सभी शिकायतों के लिए कहां और कैसे संपर्क करें। आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड में शिकायतों और कनेक्शन से जुड़ी हर समस्या का समाधान हम यहां बता रहे हैं -
दिल्ली जल बोर्ड ऑफलाइन शिकायत और आवेदन कहां करें (Delhi Jal Board Online Complaint) दिल्ली जल बोर्ड से पानी और सीवर के नए कनेक्शन के साथ ही अपनी तमाम शिकायतों के लिए आपको अलग-अलग क्षेत्रों में बने दिल्ली जलबोर्ड के दफ्तर में संपर्क करना होगा। अगर आपके आवेदन या शिकायत पर सुनवाई नहीं होती है तो आप दिल्ली जल बोर्ड के हेड क्वार्टर में सीधे भी शिकायत कर सकते हैं। आपको अपनी शिकायत जन संपर्क अधिकारी (Public Relation Office) रूम नं 306, 3rd फ्लोर, वरुनालय फेस-II, झंडेवालान, करोलबाग, नई दिल्ली 110005 में देनी होगी।
दिल्ली जल बोर्ड हेल्पलाइन नंबर(Delhi Jal Board Online Complaint Toll Free Helpline Number)पानी के बिल को लेकर कोई समस्या है, पानी को लेकर दिक्कत है, प्रॉब्लम सीवर लाइन से जुड़ी है या अवैध बोरिंग से जुड़ी शिकायत हो आप दिल्ली जलबोर्ड की निशुल्क हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके इसकी जानकारी दे सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। Delhi Jal Board Bills Related Helpline, Delhi Jal Board Water Problem Helpline, Delhi Jal Board Sewer Problem Helpline, Delhi Jal Board Illegal Boring Related Complaint Number इन सभी समस्याओं के लिए आप Toll Free Number 1916 और 1800117118 पर संपर्क कर सकते हैं। यही नहीं आप 23538495, 23634469, 23513073, 23527679 फोन नंबरों पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
दिल्ली जल बोर्ड: Whatsapp के जरिए भी दर्ज करवा सकते हैं शिकायतआजकल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है। जिस किसी के हाथ में भी स्मार्टफोन है, उनमें से ज्यादातर लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते ही हैं। व्हाट्सएप की पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल दिल्ली जलबोर्ड आपकी शिकायतों के निपटान के लिए कर रहा है। आपके लिए व्हाट्सएप से शिकायत दर्ज करवाना आसान होता है, इसलिए Delhi Board Whatsapp Helpline Number जारी किया गया है। आप DJB WhatsApp No: 9650291021 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
दिल्ली जल बोर्ड: ईमेल से भी होगा आपकी समस्याओं का निवारणपानी के बिल, पानी की समस्या, सीवर लाइन की प्रॉब्लम और अवैध बोरिंग से जुड़ी दिक्कतों को लेकर दिल्ली जल बोर्ड ने शिकायत के लिए कई रास्ते आपको दिए हुए हैं। उनमें से एक तरीका यह भी है कि आप जलबोर्ड में सीधे ईमेल करके भी अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं, जिसका जल्द से जल्द निवारण करने का दावा दिल्ली जल बोर्ड करता है। इसके लिए आपको अपने कनेक्शन नंबर के साथ एक ईमेल इस पते - grievances-djb@delhi.gov.in पर भेजना होगा।
दिल्ली जल बोर्ड: पानी का टैंकर बुक करने के लिएदिल्ली के हर इलाके में घर-घर तक पानी पहुंचाना और पहुंचना अब भी सरकार व जनता का सपना ही है। इसके अलावा पाइपलाइन टूटने की वजह से भी कुछ इलाकों में कई बार पानी नहीं आता। ऐसे में दिल्लीवासियों के पास टैंकर मंगवाने का ही विकल्प रह जाता है। इसके लिए आप ऊपर बताए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। अपने इलाके के दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में भी टैंकर के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा फैमिली फंक्शन हो, किसी की मृत्यु, सोशल गैदरिंग, धार्मिक सभा, शादी, स्कूल का कार्यक्रम या क्षेत्र में पानी न आया हो तो आप आधिकारिक वेबसाइट djb.gov.in/DJBWaterTanker/ पर जाकर सभी जरूरी जानकारी देकर टैंकर बुक करवा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited