एयरपोर्ट सा सजेगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अप्रैल से शुरू होगा काम; आसपास के इलाकों में बनेंगे 7 फ्लाईओवर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के हर हिस्से के लिए ट्रेनें चलती हैं। यात्रियों के भारी दबाव के कारण सुविधाएं कम पड़ जाती हैं। अब सरकार ने यहां एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं देने का निर्णय लिया है। पुनर्निमाण कार्य अप्रैल से शुरू हो सकता है। रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने इसके लिए 2469 करोड़ रुपये का टैंडर जारी किया है।

New Delhi Railway Station

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का होगा रिनोवेशन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दिल्ली का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। यहां से देश के लगभग हर हिस्से के लिए ट्रेनें चलती हैं। नई दिल्ली स्टेशन दिल्ली की अपनी पहचान भी है। लेकिन यहां पर यात्रियों का दबाव भी उतना ही ज्यादा होता है। यात्रियों के दबाव के चलते, यहां पर सुविधाएं अक्सर कम पड़ जाती हैं। लेकिन अब सरकार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किसी एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं देने की ठान ली है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्निमाण इसी साल अप्रैल से शुरू हो सकता है। चलिए जानते हैं इस बारे में -

जैसा कि हमने ऊपर बताया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्निमाण इसी साल अप्रैल से शुरू हो सकता है। दैनिक हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने 2469 करोड़ रुपये का टैंडर भी जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली में अपने DDA फ्लैट का सपना होगा साकार, ई-नीलामी के लिए हो जाएं तैयार

45 महीनों में पूरा होगा काम

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्निमाण का यह कार्य 45 महीनों यानी लगभग साढ़े चार साल में पूरा करने लक्ष्य रखा गया है। रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए यहां स्टेशन के चारों तरफ 7 नए फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे।

45 महीनों के भीतर स्टेशन के दोनों तरफ इमारत और प्लेटफॉर्मों का पुननिर्माण किया जाना है। इसके अलावा पार्सस टनल और कंक्रीट ट्रैक आदि तैयार किए जाएंगे। माना जा रहा है कि इस साल अप्रैल से यहां काम शुरू हो जाएगा। अगर सब कुछ तय समय के अनुसार हुआ तो जनवरी 2029 तक यहां काम पूरा भी हो जाएगा।

स्टेशन पर पहाड़गंज की ओर नई इमारत बनाने में का काम निर्माण कार्य शुरू होने के 6 महीने बाद शुरू होगा। उम्मीद है कि इस बिल्डिंग को एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। अजमेरी गेट की तरफ बिल्डिंग निर्माण का कार्य लगभग ढाई साल बाद शुरू होगा और इसे भी अगले एक साल में पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - क्या रखा है कजाकिस्तान में, जब इतना खूबसूरत शहर है अपने हिंदुस्तान में

ट्रेन डायवर्जन भी होगा

इस पूरे निर्माण कार्य के दौरान नई दिल्ली आने वाली और यहां से चलने वाली कुछ ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर भेजा जाएगा। जबकि ज्यादातर रेल गाड़ियां नई दिल्ली से ही आवागमन करेंगी।

किस तरह होगा प्लेटफॉर्म का पुनर्निमाण

पुनर्निमाण प्रक्रिया के तहत सबसे पहले प्लेटफॉर्म 1 से 3 तक का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य में करीब 4 महीने का समय लगेगा। इसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर 4 से 7 तक का पुनर्निमाण किया जाएगा। तीसरे चरण में प्लेटफॉर्म नंबर 8 से 11 तक का निर्माण होगा और चौथे चरण में 14 से 16 नंबर तक के प्लेटफॉर्म्स को बनाया जाएगा। जबकि अंतिम चरण में 1 और 13 नंबर के प्लेटफॉर्म्स का काम किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited