नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में 18 लोगों की मौत, पीएम मोदी-सीएम योगी ने जताया दुख
New Delhi Railway Station stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी देर रात अचानक हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस घटना पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दुख प्रकट किया है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में 18 लोगों की मौत
New Delhi Railway Station stampede: शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। यहां भारी संख्या में यात्री प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में जाने के लिए एकत्रित हुए थे। बताया जा रहा है कि भगदड़ रात करीब 10 बजे के आसपास प्लेटफार्म संख्या 13 और 14 पर हुई। इस भगदड़ में दम घुटने के कारण करीब 18 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 14 महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही दर्जनों लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। हादसे की सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रधानमंत्री ने मामले को लेकर दुख प्रकट किया और अधिकारियों को प्रभावित लोगों की सहायता करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ की घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इसमें जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (जैसी स्थिति) से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं।" उन्होंने कहा कि अधिकारी इस स्थिति से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं। पीएम मोदी के अलावा यूपी के सीएम योगी ने भी इस घटना को लेकर दुख जताया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में 18 लोगों की मौत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बनने से प्लेटफार्म संख्या 13 और 14 पर अफरा-तफरी मच गई, जिसमें कम से कम 18 लोगों के कथित तौर मौत होने तथा दर्जनों लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि यह घटना तब घटी जब अपनी-अपनी ट्रेनों में सवार होने के लिए लोग उमड़े और एस्केलेटर पर धक्का-मुक्की होने के कारण कुछ यात्री दब गए। दम घुटने के कारण 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी के अनुसार, इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

नवी मुंबई में 3 वर्षीय बच्ची की हत्या का आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार, जुए में गंवा चुका था हजारों रुपये

Bihar News: नल जल योजना के लिए जीरो ऑफिस डे अभियान, 15 हजार 609 योजनाओं का निरीक्षण

दिल्ली सरकार लाएगी आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए सशक्त कानून, नई गौशालाओं के निर्माण के लिए बजट में विशेष प्रावधान

झारखंड में झुंड से बिछड़कर बौखलाया हाथी, 4 लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट; इलाके में दहशत

NCR के किसान होंगे मालामाल! पहली हेल्थ यूनिवर्सिटी-एयरपोर्ट, हेरिटेज सिटी बनाने का प्लान; शादीशुदा लोगों को मिलेंगे फ्लैट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited