दिल्ली के लिए खुशियों वाला प्लान, सड़कों का बिछेगा जाल; यहां बनाया गया रिंग रोड
दिल्ली की सड़कों पर यातायात और प्रदूषण की समस्या का समाधान निकालने के लिए केंद्र सरकार 65,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिनमें से लगभग 33,000 करोड़ रुपये का कार्य पूरा हो चुका है और आगामी वर्ष में 32,000 करोड़ रुपये का कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
(फाइल फोटो)
दिल्ली: राजधानी दिल्ली को जाम और प्रदूषण से राहत दिलाने की कवायत की जा रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजधानी की सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने और प्रदूषण की समस्या का समाधान निकालने के लिए केंद्र सरकार 65,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिनमें से लगभग 33,000 करोड़ रुपये का कार्य पूरा हो चुका है और आगामी वर्ष में 32,000 करोड़ रुपये का कार्य पूरा होने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त और यातायात की भीड़ से मुक्त बनाने के लिए, सड़क और परिवहन मंत्रालय ने कई परियोजनाएं शुरू कीं। 65,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में से, 33,000 करोड़ रुपये का काम पूरा हो चुका है और हम आने वाले साल में 32,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी करेंगे।
यह भी पढ़ें - 2025 का मेगा प्लान: पश्चिम से पूर्वांचल, बुंदेलखंड से नेपाल; UP में चौतरफा बिछेगा सड़कों का जाल
दिल्ली में 7,716 करोड़ रुपये होंगे खर्च
गडकरी ने कहा कि दिल्ली में 7,716 करोड़ रुपये और हरियाणा में 6,000 करोड़ रुपये की लागत से 120 किलोमीटर तक नई रिंग रोड, यूईआर-II बनाई गई है, जिसकी कुल लागत करीब 12,000 करोड़ रुपये है। दिल्ली-नोएडा ड्राइववे और मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे के बीच 60 किलोमीटर लंबी, 6 लेन वाली लिंकिंग रोड, जिसकी लागत 7,000 करोड़ रुपये है, जो अभी निर्माणाधीन है, निश्चित रूप से इस साल पूरी हो जाएगी।
आईजीआई हवाई अड्डे तक एक ग्रीनफील्ड सड़क
इधर, निर्माणाधीन ओखला पक्षी अभयारण्य से होकर गुजरने वाली 6.8 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क मार्च तक पूरी हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि नए जेवर हवाई अड्डे से आईजीआई हवाई अड्डे तक एक ग्रीनफील्ड सड़क भी बनाई जाएगी। 32 किलोमीटर तक फैली यह सड़क 6 लेन की होगी और इसकी लागत 3,000 करोड़ रुपये होगी।
गडकरी ने कहा कि दिल्ली में 6 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दिए हैं। इनमें से ईपी और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे 7,000 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ है। चार एक्सप्रेसवे अभी भी निर्माणाधीन हैं, जिनमें 9,000 करोड़ रुपये की लागत वाला 8 लेन वाला द्वारका एक्सप्रेसवे भी शामिल है, जो इस साल जून तक पूरा हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
VIDEO: झारखंड में ट्रक की जोरदार टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे; दो महिलाओं सहित 4 की मौत, 6 घायल
'मैं चाणक्य नहीं हूं...', CM फडणवीस ने आखिर क्यों कहीं यह बात
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का डबल अटैक, कई राज्यों में शीतलहर और बारिश का अलर्ट
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का काशी में असर, गंगा में संचालित नावों पर लगेगी रेट लिस्ट; मार्केट रेट से इतना ज्यादा होगा किराया
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, DGP बोले- सभी स्तरों पर तैयारी पूरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited