Delhi AIIMS में बनेगा नया क्रिटिकल केयर सेंटर, गंभीर मरीजों का होगा तत्काल इलाज
दिल्ली में एम्स में गंभीर मरीजों की देखभाल के लिए नया ‘क्रिटिकल केयर’ खंड बनाये जाने की कवायत चल रही है। नए खंड में 200 अतिरिक्त बिस्तर होंगे, जिससे अस्पताल की क्षमता बढ़ेगी और इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों को तत्काल उपचार मिल सकेगा।
(फाइल फोटो)
दिल्ली: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गंभीर रूप से बीमार मरीजों को दिए जाने वाले उपचार में सुधार लाने के उद्देश्य से जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के परिसर में एक नया ‘क्रिटिकल केयर’ खंड बनाएगा। संस्थान के निदेशक डॉ एम श्रीनिवास ने सोमवार को यह जानकारी दी। डॉ. श्रीनिवास ने मीडिया को बताया कि नए खंड में 200 अतिरिक्त बिस्तर होंगे, जिससे अस्पताल की क्षमता बढ़ेगी और इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों को तत्काल उपचार मिल सकेगा। इसके अगले दो वर्षों में तैयार होने की उम्मीद है।
सुरक्षा के लिए लगेंगे कैमरे
श्रीनिवास ने यह भी बताया कि संस्थान में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ‘पायलट प्रोजेक्ट’ के तौर पर कुछ प्रमुख बिंदुओं पर कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई) संचालित सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह कदम कोलकाता के एक अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या की घटना के परिप्रेक्ष्य में उठाया गया है।
ऐसे कैमरे चेहरे की पहचान तकनीक के साथ सभी आगंतुकों को पहचानने में सक्षम होंगे और सुरक्षा कर्मचारियों को यह पहचानने में मदद करेंगे कि कौन सा व्यक्ति बार-बार प्रवेश कर रहा है और बाहर निकल रहा है, जिससे उन्हें अनधिकृत व्यक्तियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Vande Bharat: गोरखपुर में वंदे भारत के डिपो निर्माण का प्रस्ताव तैयार, 17 नई ट्रेनें भर सकती हैं फर्राटा
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर जारी
मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी! इस रूट पर बस किराये में 50 % कटौती; अब खर्च करने होंगे इतने रुपये
Mumbai में ठेकेदार पर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, मची अफरा-तफरी
दिल्ली-एनसीआर में फिर GRAP-3 लागू, इन चीजों पर लगा प्रतिबंध; क्या खुला रहेगा क्या रहेगा बंद?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited