Delhi New Year Celebration: दिल्ली में नए साल की पूर्व संध्या पर बरतें सावधानी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस तैनात; शराब पीकर चलाई गाड़ी तो कटेगा चालान

Delhi New Year Celebration: दिल्ली पुलिस की टीम नये साल के मौके पर शराब पीकर खतरनाक ढंग व तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, लोकल पुलिस और पीसीआर दिल्ली के हर इलाके में रहेगी तैनात।

नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाई तो फस सकते हैं मुसीबत में

Delhi New Year Celebration: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या और साल के पहले दिन 1 जनवरी के लिए पूरी तैयारी कर ली है। खासतौर से दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और उन जगहों पर ज्यादा तैनाती की है जहां पर लोगों की भीड़ 31 की शाम के बाद जुटनी शुरू हो जाती है। स्पेशल सीपी ट्रैफिक एसएस यादव के अनुसार, लोग शराब पीकर हुड़दंग ना मचाए और सड़क पर स्टंट बाजी ना हो सके इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के 2500 जवानों की 250 टीम अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेगी, इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के 400 बाइक पेट्रोलिंग जवान भी लगातार गश्त करते रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ लोकल पुलिस के जवान भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगे स्ट्रैटेजिक पॉइंट्स पर रहेगी।

संबंधित खबरें

Connaught Place

संबंधित खबरें

स्पेशल सीपी ट्रैफिक एसएस यादव ने बताया कि अगर किसी ने शराब पीकर गाड़ी चलाई और बुरा बर्ताव करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ न सिर्फ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी बल्कि आईपीसी की धाराओं के तहत उसे शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गाड़ी जब्त करने के अलावा जेल भी भेजा जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed