दिल्ली-NCR में जाम का झाम होगा खत्म, NHAI ने बनाया धांसू प्लान

एनएचएआई ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) को जीटी रोड और ईस्टर्न पेरिफेरल (Eastern Peripheral) को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना बनाई है। इसके अलावा लालकुआं से दादरी के बीच अंडरपास भी बनाए जाने की स्वीकृति मिल गई है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे

दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए खुशखबरी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एनसीआर को जाम से राहत दिलाने के लिए शुक्रवार को अहम फैसले लिए हैं। इसके तहत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को जीटी रोड और ईस्टर्न पेरिफेरल को यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से जोड़ने की योजना है। साथ ही लाल कुआं के पास अतिरिक्त प्रवेश और निकास मार्ग भी बनाए जाएंगे।

संबंधित खबरें

यहां से निकलेंगे वाहन

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संतोष यादव की अध्यक्षता में मेरठ मंडल के अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान चेयरमैन ने कहा कि जाम की समस्या को खत्म करने और सीधे कनेक्टिविटी के लिए जिला प्रशासन, निकाय और प्राधिकरण समय से फाइलों पर मंजूरी दें, ताकि तेजी से काम पूरा किया जा सके। चेयरमैन के मुताबिक, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के किनारे एनएच-9 पर जाम रहता है। इसके लिए गाजियाबाद में लालकुआं के पास अतिरिक्त प्रवेश और निकास मार्ग बनाए जाने हैं, जिससे कि दिल्ली से जाने वाले वाहन लालकुआं पर निकल सकें और गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ आने वाले वाहन लालकुआं के पास एक्सप्रेसवे की लेन में चढ़ सकें। इनके लिए करीब नौ करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया स्वीकृत है। इससे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे सीधे जीटी रोड (नेशनल हाईवे-91) से जुड़ जाएगा।

संबंधित खबरें

64 प्रतिशत बजट जारी

बैठक में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़े जाने पर बात हुई है। इस दौरान कहा गया कि यह काम काफी समय से लंबित है। तत्काल मुआवजा वितरण का काम शुरू होगा। तीन महीने के अंदर किसानों को मुआवजा देकर इंटरचेंज बनाने का काम शुरू हो जाएगा। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि एडीएम नोएडा को 64 प्रतिशत बजट जारी कर दिया है, जो किसानों को मुआवजे के तौर पर वितरण किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed