दिल्ली में लिफ्ट में फंसने से 9 साल के बच्चे की मौत...! आखिर कब रुकेगी लिफ्ट में होने वाली घटनाएं?

दिल्ली के विकासपुरी में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। 9 साल का बच्चा लिफ्ट में फंस गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जानिए यह घटना कैसे हुई।

death in lift child

लिफ्ट में बच्चे की मौत

दिल्ली: दिल्ली के विकासपुरी में लिफ्ट के गेट में फंसने से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 9 साल के बच्चे की लिफ्ट के गेट पर फंसने से मौत हो गई है। लिफ्ट में बच्चा बुरी तरह से फंसकर जख्मी हो गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई। विकासपुरी में दिल दहलाने वाली घटना शुक्रवार को सामने आई है जहां पर 5 मंजिला मकान में लगी लिफ्ट में 9 साल के बच्चे की फसने से मौत हो गई। बच्चे का नाम आशीष बताया जा रहा है। बच्चे के माता-पिता विकासपुरी में कपड़े प्रेस करने का काम करते थे और इसी से अपना गुजर-बसर कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, बच्चे का परिवार सीतापुरी इलाके में रहता है। आशीष की मां रेखा और पिता रमेश लंबे वक्त से दिल्ली में रह कर कपड़े प्रेस करने का काम करते थे। परिवार राजस्थान का रहने वाला है लेकिन पिछले कई सालों से दिल्ली में ही रह रहा था।

पुलिस के मुताबिक यह घटना 24 मार्च की है। 24 मार्च की दोपहर आशीष की मां आशीष के साथ कपड़ों को प्रेस करने के बाद उसे दूसरे घरों में कपड़े पहुंचाने के लिए निकली थी। आशीष की मां कपड़ों को लोगों के घर सीढ़ियों से पहुंचा रही थी जबकि आशीष भी उसके साथ था लेकिन आशीष की मां रेखा को यह पता नहीं चल पाया कि कब उसका बेटा लिफ्ट में जाने के लिए घुस गया।

रेखा जब दूसरों के घरों पर कपड़े पहुंचा कर वापस लौटी तो उसे आशीष कहीं नहीं मिला जब आशीष की खोज शुरू की गई तब पता चला कि वह लिफ्ट में फंस गया है और जख्मी हो गया है, आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। 9 साल के आशीष की बहन भी है लेकिन आशीष के इस तरह से चले जाने के बाद माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है और दोनों सदमे में हैं।

परिवार का कहना है कि बच्चा पढ़ाई में बहुत अच्छा था और वह अब चौथी कक्षा में पहुंच गया था और बहुत खुश था। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि जब बच्चा लिफ्ट में फंसा तो लिफ्ट ऊपर चली गई इसी में बच्चा फंस कर जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई। अब बड़ा सवाल यह है कि इस तरह से होने वाली यह कोई पहली घटना नहीं है लिफ्ट में फंसने से, लिफ्ट खराब होने से कई लोगों की मौत की घटना सामने आती है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है और उसके लिए कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited