दिल्ली के लोग आज ही स्टोर कर लें पानी, कल इन इलाकों में बंद रहेगी आपूर्ति
दिल्ली में गुरुवार को पीरीगढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास तीन बड़ी लाइनों का इंटरकनेक्शन करने के चलते पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी वजह आसपास की 20 से अधिक कॉलोनियों में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक पानी नहीं आएगा।
पानी आपूर्ति बाधित (सांकेतिक फोटो)
Delhi Water Crisis: दिल्ली के पीरागढ़ी समेत कई इलाकों में गुरुवार को पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। इस दिन पीरीगढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास तीन बड़ी लाइनों का इंटरकनेक्शन का कार्य किया जाएगा। जिसकी वजह से आसपास की 20 से ज्यादा कॉलोनियों में पाइप लाइन के जरिए आने वाला पानी बंद रहेगा। गुरुवार को सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक इन कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगा। हालांकि इस दौरान मांग किए जाने पर दिल्ली जल बोर्ड की ओर से टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा।
12 घंटे के लिए बंद रहेगा पानी
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी के अनुसार पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास 600 एमएम की वॉल्व गुरुवार सुबह से 12 घंटे के लिए बंद रहेगी। अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को केशोपुर में पेट्रोल पंप, रेडिसन ब्लू होटल और पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास की पानी की पाइप लाइनों का इंटरकनेक्शन किया जाएगा। जिसके चलते पानी आसपास के इलाकों में कल सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक पानी नहीं आएगा। पानी के संकट से बचने के लिए आज ही पानी को स्टोर करके रख लें।
ये भी पढ़ें - मोहर्रम के अवसर पर नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, आज इन रास्तों से गुजरेगा जुलूस
इन इलाकों में पानी नहीं आएगा
इंटरकनेक्शन के काम के चलते जीएच-1 मिलनसर अपार्टमेंट, जीएच-1 अर्चना अपार्टमेंट, शुभम एनक्लेव, डबल ट्विन वाटर टैंक के पास आरबीआई कॉलोनी, जी-ब्लॉक पुष्पकर इनक्लेव, स्टेट बैंक नगर आउटर रिंग रोड, मीराबाग बी-ब्लॉक, जीएच-4 डीडीए फ्लैट्स, मीराबाग पश्चिम विहार, जीएच-5, 7 से जीएच-14, सुंदर विहार, अंबिका विहार, भैरा एनक्लेव, पीरागढ़ी, ज्वालापुरी, मियांवाली नगर, गुरु हरकिशन नगर, सैयद नांगलोई गांव और आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति गुरुवार को बाधित रहेगी।
ये भी पढ़ें- Balrampur: उफान पर नदियां-नाले, शिक्षामित्र समेत तीन लोगों की डूबकर मौत
इन हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
- केंद्रीय नियंत्रण कक्ष एवं ग्राहक सेवा हेल्पलाइन नंबर - 011-23538495, 1916
- 011-23634469, 9650291021
- टोल फ्री नंबर 18001217744
- नांगलोई के लिए हेल्पलाइन नंबर - 8527995817, 8527995819
- अशोक विहार क्षेत्र के लिए नंबर - 011-27308015
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी कागजात पर वर्षों से दे रहा था चकमा
काम की खबर: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
मथुरा में साइबर अपराधी के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोकशी का सामान बरामद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited