दिल्ली के लोग आज ही स्टोर कर लें पानी, कल इन इलाकों में बंद रहेगी आपूर्ति

दिल्ली में गुरुवार को पीरीगढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास तीन बड़ी लाइनों का इंटरकनेक्शन करने के चलते पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी वजह आसपास की 20 से अधिक कॉलोनियों में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक पानी नहीं आएगा।

पानी आपूर्ति बाधित (सांकेतिक फोटो)

Delhi Water Crisis: दिल्ली के पीरागढ़ी समेत कई इलाकों में गुरुवार को पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। इस दिन पीरीगढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास तीन बड़ी लाइनों का इंटरकनेक्शन का कार्य किया जाएगा। जिसकी वजह से आसपास की 20 से ज्यादा कॉलोनियों में पाइप लाइन के जरिए आने वाला पानी बंद रहेगा। गुरुवार को सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक इन कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगा। हालांकि इस दौरान मांग किए जाने पर दिल्ली जल बोर्ड की ओर से टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा।

12 घंटे के लिए बंद रहेगा पानी

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी के अनुसार पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास 600 एमएम की वॉल्व गुरुवार सुबह से 12 घंटे के लिए बंद रहेगी। अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को केशोपुर में पेट्रोल पंप, रेडिसन ब्लू होटल और पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास की पानी की पाइप लाइनों का इंटरकनेक्शन किया जाएगा। जिसके चलते पानी आसपास के इलाकों में कल सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक पानी नहीं आएगा। पानी के संकट से बचने के लिए आज ही पानी को स्टोर करके रख लें।
End Of Feed