North-West Delhi लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट
North-West Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में मतदान होने हैं। इन सीटों में 2008 में अस्तित्व में आई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट भी शामिल है। आइए आपको मतदान, मतगणना और मुख्य उम्मीदवारों के बारे में बताएं...
उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024
North West Delhi Lok Sabha Election 2024: देश भर में 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया जारी है। पांच चरणों के पूरा होने के बाद अब छठे चरण के चुनाव की तैयारी की जा रही है। बता दें कि छठे चरण में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं। इसमें 2008 में स्थापित हुई उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट भी है। बता दें कि उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट पर 10 विधानसभा क्षेत्र हैं। इसमें नरेला, बादली, रिठाला, बवाना, मुंडका, किराड़ी, सुल्तानपुर माजरा, मंगोलपुरी, रोहिणी और नांगलोई जाट विधानसभा शामिल है। दो बार से दिल्ली की इस लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है। इस बार देखना ये है कि बीजेपी के उम्मीदवार योगेन्द्र चंदोलिया भी भारी वोटों से जीत हासिल करेंगे या इस बार कोई और पार्टी उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर अपने नाम का परचम लहराएगी।
उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र जाति समीकरण
उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट पर कुल निर्वाचकों की संख्या 23,78,995 थी। लेकिन चुनाव के दौरान मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 14,02,962 थी। इस दौरान 7 लाख से अधिक पुरुषों ने और 6 लाख से अधिक महिलाओं ने वोटिंग की थी। इस बार इस संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग सहित विभिन्न पार्टियों द्वारा भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र मतदान की तारीख
पांचवें चरण के बाद अब निर्वाचन आयोग द्वारा छठे चरण के मतदान की तैयारी की जा रही है। आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में छठे चरण यानी 25 मई को होने वाले चुनाव में दिल्ली की उत्तर-पश्चिमी लोकसभा सीट भी शामिल है। इस दिन उम्मीदवारों की की किस्मत ईवीएम में कैद होगी।
उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र मतगणना कब होगी
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले पांच चरणों के चुनाव पूरे होने के बाद अब छठे चरण के चुनाव की तैयारी की जा रही है। छठे चरण के बाद 1 जून को सातवें चरण के चुनाव आयोजित किए जाएंगे। सात चरणों के चुनाव पूरे होने के बाद 4 जून को मतगणना के बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। 4 जून को ईवीएम में कैद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
ये भी पढ़ें - North-East Delhi लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट
उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 प्रमुख उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी - भाजपा (BJP) - योगेन्द्र चंदोलिया
कांग्रेस (Congress) - उदित राज
बहुजन समाज पार्टी - बीएसपी (BSP) - विजय बौद्ध
लोकसभा 2014 और लोकसभा 2019 में इस सीट पर जीत हासिल करने वाले सांसदों को इस बार बीजेपी ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से चुनावी मैदान में नहीं उतारा। इस साल योगेन्द्र चंदोलिया को टिकट दी गई है। अब देखना ये है कि इस साल बीजेपी के उम्मीदवार जीत हासिल करते हैं कि नहीं। किस पार्टी के उम्मीदवार की किस्मत चमकती है और किसकी नहीं, इसका फैसला तो मतगणना के बाद ही होगा।
ये भी पढ़ें - Allahabad Loksabha Election, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, Key Candidates और रिजल्ट डेट
उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा चुनाव 2019 रिजल्ट
लोकसभा चुनाव 2014 की तरह लोकसभा 2019 में भी बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की। इस दौरान बीजेपी के उम्मीदवार हंस राज हंस को 8,48,663 वोट मिले थे। हंस राज हंस के साथ चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी की गुगन सिंह उतरी थी। उन्हें इस लोकसभा चुनाव में 2,94,766 वोट हासिल किए थे।
उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा चुनाव 2014 रिजल्ट
लोकसभा चुनाव 2014 में उत्तर-पश्चिमी लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी के उदित राज ने 6,29,860 वोट प्राप्त करके जीत हासिल की थी। इसी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ बीएसपी के बसंत पंवार और कांग्रेस के कृष्णा तीरथ चुनावी मैदान में उतरे थे। इस दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार को 1,57,468 वोट मिले थे। वहीं बसंत पंवार को 21,485 वोट मिले थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited