Delhi Canceled Train: दिल्‍ली के दैनिक यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, फरवरी माह तक बंद रहेंगी कई ट्रेनें

Delhi Canceled Train: कोहरे का प्रकोप कम भेल ही हो गया है, लेकिन उत्‍तर रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली 48 ट्रेनें आगामी 24 फरवरी तक कैंसिल रहेंगी। इनमें से कई ट्रेनें दिल्‍ली-एनसीआर में चलने वाली लोकल ट्रेनें हैं। इनके कैंसिल रहने से दैनिक यात्रियों को करीब एक माह तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Delhi Canceled Train

24 फरवरी तक ट्रेनें कैंसिल

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • रेलवे ने 24 फरवरी तक कैंसिल किए 48 ट्रेन
  • कैंसिल होने वाली ट्रेनों में दिल्‍ली-एनसीआर की लोकल भी
  • रेलवे को मौसम खराब होने का अंदेशा, इसलिए बढ़ी डेट

Delhi Canceled Train: कोहरे का प्रकोप बीते कुछ दिनों से कम हो गया है। जिसकी वजह से सड़क मार्ग से वाहनों का आवगमन एकबार फिर से सुगम और सुरक्षित बन गया है, लेकिन रेलवे यात्रियों की परेशानी अभी भी दूर नहीं हो रही। उत्‍तर रेलवे ने कोहरे के कारण दिसंबर से फरवरी माह तक के लिए 60 ट्रेनें जहां पूरी तरह से निरस्त की थी, वहीं 40 ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं। इसमें दिल्‍ली-एनसीआर के अंदर चलने वाली दर्जनों लोकल ट्रेनें भी थी। इन ट्रेनों में सफर करने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को उम्‍मीद थी कि, कोहरे का प्रकोप कम होने के बाद रेलवे इन ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उत्तर रेलवे ने एक बार फिर से इन 48 लोकल ट्रेनों को निरस्त करने की अवधि बढ़ाकर 24 फरवरी तक कर दी है। रेलवे के इस फैसले से दैनिक यात्रियों की अभी करीब एक माह और परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हर साल सर्दी के मौसम में पड़ने वाले कोहरा में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के लिए इन ट्रेनों को निरस्त किया जाता है। कम दृश्यता के कारण हमेशा हादसे का खतरा बना रहा है। अभी धुंध भले ही कम हो गई हो, लेकिन मौसम अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है। अभी भी लंबी दूरी की कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। साथ ही आगे फिर से धुंध पड़ने की संभावना है। जिसकी वजह से लोकल ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया गया है। आने वाले कुछ समय तक यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्‍ली-एनसीआर की ये लोकल ट्रेनें 24 फरवरी तक रहेंगी निरस्त गाजियाबाद-नई दिल्ली विशेष (04961, 04953)

नई दिल्ली- गाजियाबाद विशेष (04950, 04958)

दिल्ली सराय रोहिल्ला-गढ़ी हरसरू (04041, 04901)

गढ़ी हरसरू-दिल्ली सराय रोहिल्ला (04042, 04902)

गाजियाबाद-पुरानी दिल्ली विशेष (04959)

पुरानी दिल्ली-गाजियाबाद विशेष (04938)

नई दिल्ली-पानीपत विशेष (04963)

पानीपत-नई दिल्ली विशेष (04964)

सहारनपुर-पुरानी दिल्ली विशेष (04404)

पुरानी दिल्ली-सहारनपुर (04403)

नई दिल्ली-कोशी कलां विशेष (04916)

पलवल-शकूरबस्ती विशेष-04421

गढ़ी हरसरू-फरुख नगर विशेष (04029)

फरुख नगर गढ़ी हरसरू विशेष (04030)

कोशी कलां-नई दिल्ली विशेष (04919)

शकूरबस्ती-पलवल विशेष (04408)

नई दिल्ली-शकूरबस्ती विशेष (04927)

मुरादाबाद-गाजियाबाद विशेष (04335)

गाजियाबाद-मुरादाबाद विशेष (04336)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited