Delhi Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर बम ब्लास्ट की धमकी! IGI एयरपोर्ट सहित 20 अस्पतालों को आया ई-मेल

Delhi Bomb Threat: दिल्ली में 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के कई दिनों बाद आईजीआई एयरपोर्ट, उत्तरी रेलवे सीपीआरओ कार्यालय सहित 20 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी से भरे ई-मेल आए हैं, जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई है।

Delhi Bomb Threat

दिल्ली में एक बार फिर बम ब्लास्ट की धमकी

तस्वीर साभार : भाषा

Delhi Bomb Threat: दिल्ली में आज से 11 दिन पहले 150 से अधिक स्कूलों को एक ईमेल आया था, जिसमें उन्हें बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उसके बाद रविवार, 12 मई को 20 अस्पतालों, आईजीआई हवाई अड्डे और उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ कार्यालय को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक, जहां स्कूलों को रूस स्थित ई-मेल सेवा से धमकियां मिलीं थीं, वहीं अस्पतालों और दो अन्य प्रतिष्ठानों को रविवार को यूरोप स्थित ई-मेल सेवा कंपनी 'बीबल डॉट कॉम' से यह धमकियां मिली हैं। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, ई-मेल एक अस्पताल को भेजा गया था और उसी सामग्री वाली प्रतियों को अन्य अस्पतालों को भी भेजा गया था। उन्होंने कहा कि साइबर अधिकारी ई-मेल के 'आईपी एड्रेस' का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

अस्पतालों को मिले धमकी भरे ई-मेल

अस्पतालों को धमकी भरे ई-मेल में कहा गया, "मैंने आपकी इमारत के अंदर विस्फोटक उपकरण रखे हैं। उनमें अगले घंटे विस्फोट होगा। यह कोई धमकी नहीं है, आपके पास बम को निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं, अन्यथा इमारत के अंदर निर्दोष लोगों का खून आपके हाथों में होगा। इसके पीछे 'कोर्ट' नामक समूह का हाथ बताया जा रहा है।"दिल्ली पुलिस को संदेह है कि यह ई-मेल वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) या प्रॉक्सी सर्वर की मदद से भेजा गया था ताकि आईपी एड्रेस का पता न लगाया जा सके। अधिकारी ने कहा कि इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने और जांच करने की संभावना है।

इन अस्पतालों को मिले बम की धमकी

पुलिस को रविवार अपराह्न तीन बजे बुराड़ी अस्पताल को धमकी मिलने के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद शहर भर के कई अन्य अस्पतालों से शिकायतें आईं और पुलिस दलों को भेजा गया, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बम की ये धमकियां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3, बुराड़ी अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, बाड़ा हिंदू राव अस्पताल, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, डाबड़ी में दादा देव अस्पताल और सिविल लाइंस में अरुणा आसफ अली सरकारी अस्पताल को मिलीं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गुरु नानक देव नेत्र अस्पताल, नजफगढ़ में ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण संस्थान, वसंत कुंज में आईएलबीएस उन अस्पतालों में से हैं, जिनकी स्थानीय पुलिस ने भी जांच की थी क्योंकि उन्हें भी ऐसे ई-मेल भेजे गए थे। अधिकारी ने बताया कि कनॉट प्लेस में स्टेट एंट्री रोड पर स्थित सीपीआरओ इमारत की भी जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

IGI एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) उषा रंगनानी ने कहा, "आईजीआई हवाईअड्डे पर सुरक्षा संचालन नियंत्रण केंद्र को परिसर के भीतर एक विस्फोटक उपकरण के संबंध में एक धमकी भरा ई-मेल मिला है। उन्नत सुरक्षा प्रोटोकॉल अब प्रभावी हैं और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।" पुलिस अधिकारी ने कहा कि हवाईअड्डे के अधिकारियों को शाम छह बजे एक धमकी भरा ई-मेल मिला। इन धमकियों के मद्देनजर दिल्ली के सभी अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हवाईअड्डे पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हालांकि, अब तक किसी भी स्थान से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम के मीणा ने कहा कि अपराह्न तीन बजे बुराड़ी अस्पताल से धमकी के संबंध में कॉल आने के बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारियों के मुताबिक संजय गांधी अस्पताल को भी अपराह्न करीब तीन बजे एक धमकी भरा ई-मेल मिला। शाहदरा के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे जीटीबी अस्पताल में बम होने की अफवाह वाला एक ई-मेल प्राप्त हुआ और अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को इसके बारे में सूचित किया। दिल्ली में द्वारका के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि दादा देव अस्पताल में बम की धमकी के संबंध में डाबड़ी पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। पुलिस और अस्पताल के कर्मचारियों ने परिसर की जांच की और अग्निशमन विभाग की गाड़ियों और एजेंसियों ने भी अस्पताल का दौरा किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited