दीवाली-छठ पर घर जाने की न लें टेंशन, स्पेशल ट्रेनों का हो गया इंतजाम; दिल्ली से सीधे जाइये यूपी-बिहार

Diwali Chhath Special Trains: दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की अधिकता को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को संचालित करने का प्लान बनाया है। 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक दिल्ली एरिया से 65 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जाने वाले यात्रियों के लिए होंगी।

दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन

मुख्य बातें
  • दीवाली-छठ पर उत्तर रेलवे करेगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन
  • यूपी-बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम के यात्रियों को मिलेगा लाभ
  • दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से 65 ट्रेनों का होगा संचालन

Diwali Chhath Special Trains: दीवाली और छठ पूजा के लिए घर जानें वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर रेलवे ने यात्रियों को आसानी से घर पहुंचाने और भीड़ प्रबंधन के लिए के लिए बड़ी और विशेष तैयारी की है। उत्तर रेलवे ने 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि एक अक्टूबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक स्पेशल ट्रेनों के अब तक 3144 फेरे घोषित किये जा चुके हैं। लगभग 85% त्योहार विशेष ट्रेनें पूर्व दिशा में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जाने वाले यात्रियों के लिए चलाई जा रही हैं।

इन ट्रेनों का इंतजाम

दिवाली और छठ पूजा त्योहारों के दौरान सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 26 अक्टूबर 2024 से 7 नवम्बर 2024 तक विशेष ट्रेनों के 195 फेरे (इसी अवधि के दौरान 2023 में 138 फेरे चलाये गए थे) की योजना बनाई गई है। इन तेरह दिनों में उत्तर रेलवे प्रत्येक दिन दिल्ली एरिया से 65 ट्रेनों का संचालन करेगी, जबकि पिछले वर्ष इन तेरह दिनों में 59 ट्रेनों का संचालन हुआ था। इन तेरह दिनों में लगभग 1 लाख 20 हजार यात्रियों को अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध हो पाएंगी। नियमित रेलगाड़ियों के 123 अतिरिक्त फेरे लगाए जाएंगे।

दिल्ली से इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

दिल्ली जंक्शन /नई दिल्ली /आनंद विहार टर्मिनल जैसे देशभर के प्रमुख गंतव्यों को पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर , जोगबनी , सहरसा , जयनगर , कटिहार , दरभंगा , गोरखपुर, रक्सौल , वाराणसी , गया , श्री वैष्णो देवी कटरा से जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनें चलायी जाएंगी। 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रमुख रेलगाड़ियों में कुल 49 अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। इस अवधि के दौरान (विशेष ट्रेनों और अतिरिक्त कोचों सहित) कुल 1,70,434 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगे, जबकि पिछले वर्ष 2023 में इसी अवधि के दौरान 1,48,750 अतिरिक्त बर्थ की व्यवस्था की गयी थी।

End Of Feed