Diwali Special Train: दिवाली पर कंफर्म टिकट के लिए नहीं होने पड़ेगा परेशान, उत्तर रेलवे ने चलाई 2950 स्पेशल ट्रेनें

Diwali Special Train: दिवाली अपने-अपने परिवार के साथ मनाने के लिए लोग घर वापसी कर रहे हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे देखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा 2950 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।

दिवाली स्पेशल ट्रेन

Diwali Special Train: त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। दीपावली में अब अधिक समय बाकी नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में नौकरी करने आए लोग त्योहार अपने परिवार के साथ मनाने के लिए घर वापस जाने की तैयारी में लगे हुए हैं। त्योहार से पहले रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी। दिल्ली से यूपी-बिहार व अन्य राज्यों में जाने वाले लोगों ने ट्रेन की बुकिंग भी शुरू कर दी है। कई ट्रेनों की टिकट पहले ही फुल हो गई है। वेटिंग लिस्ट भी काफी लंबी नजर आ रही है। त्योहार पर यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे यात्रियों को घर जाने के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।

ढाई हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार, इस साल 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक त्योहारों के सीजन को देखते हुए 2950 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल दोगुना से अधिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, पिछले साल त्योहारों के दौरान 1082 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी। लेकिन इस साल उत्तर रेलवे द्वारा 172 फीसदी अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि 83 फीसदी स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जाएंगी।

End Of Feed