DU Election: दिल्ली विश्वविद्यालय में बजा छात्रसंघ चुनाव का बिगुल, 22 सितंबर को वोटिंग
Delhi Student Union Elections:दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए 12 सितंबर नामाकंन करने की आखिरी तारीख है वहीं 22 सितंबर को विभिन्न पदों के लिए मतदान होगा।
22 सितंबर को विभिन्न पदों के लिए मतदान होगा
DUSU Elections Update: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज गया है, बताया जा रहा है कि चुनाव के लिए नामांकन की तारीख 12 सितंबर होगी वहीं 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद 13 सितंबर को शाम पांच बजे तक प्रत्याशियों को फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी और 22 सितंबर को विभिन्न पदों के लिए मतदान होगा।
कोरोना महामारी के कारण तीन साल बाद चुनाव होने जा रहे हैं
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2023 का बिगुल बज गया है, डीयू ने बृहस्पतिवार को चुनाव की आधिकारिक घोषणा कर दी। मतदान 22 सितंबर को होगा, गौर हो कि कोरोना महामारी के कारण तीन साल बाद चुनाव होने जा रहे हैं।
आचार संहिता भी लागू हो गई है
चुनाव तिथियों की अधिसूचना जारी होते ही अब आचार संहिता भी लागू हो गई है। प्रशासन ने अभी मतगणना की तारीख व समय घोषित नहीं किया है। बताते हैं कि मतदान दो शिफ्टों में होगा, दिन के कॉलेजों में वोट सुबह 8.30 बजे से 1.00 बजे तक डाले जा सकेंगे।
मुख्य मुकाबला छात्र संगठन NSUI और ABBP में
साल 2020, 2021 व 2022 में चुनाव नहीं हो सके थे क्योंकि कोरोना महामारी का प्रकोप था, गौर हो कि इस चुनाव में मुख्य मुकाबला छात्र संगठन NSUI और ABBP में होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited