Delhi-Karnal Metro Line: अब मिनटों में दिल्ली से पहुंचेंगे मुरथल, करनाल भी एक घंटा पहले पहुंच सकेंगे, इन स्टेशनों से गुजरेगी मेट्रो
Delhi-Karnal Metro station: दिल्ली से मुरथल और करनाल तक का सफर बेहद सुगम होने जा रहा है। दिल्ली से करनाल तक मेट्रो से सफर आसान होगा। इस रूट के मेट्रो स्टेशन भी तय कर लिए गए हैं, जहां से आप सफर शुरू कर सकेंगे। अब इस रूट के यात्रियों का सफर बेहद कम समय में पूरा हो सकेगा।
दिल्ली-करनाल मेट्रो लाइन
- दिल्ली से करनाल पहुंचने में अभी लगते हैं ढाई घंटे
- मेट्रो ट्रेनों की अधिकतम स्पीड होगी 160 किमी प्रति घंटा
- हर ट्रेन में 250 लोग हो सकेंगे सवार
इस रूट पर 17 स्टेशन होंगे। इनमें सराय काले खां, इंद्रप्रस्थ, कश्मीरी गेट, बुरार क्रॉसिंग, मुकरबा चौक, अलीपुर, कुंडली, केएमपी एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, मुरथल, बरही-गनौर, समालखा, पानीपत साउथ, पानीपत नॉर्थ, पानीपत डिपो, आईओसीएल पानीपत , घरौंदा, मधुबन और करनाल शामिल हैं। यह लाइन दिल्ली-पानीपत रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कहा जाता है। कॉरिडोर की लंबाई 103 किलोमीटर है। ट्रेन की औसत गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। ट्रेनों की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। बता दें दिल्ली से पानीपत पहुंचने में सिर्फ एक घंटा समय लगेगा।
लाइनों के लिए मिलेगी इंटरटेंज की अनुमति हजरत निजामुद्दीन स्टेशन दिल्ली-अलवर और दिल्ली-मेरठ लाइनों के लिए इंटरचेंज सुविधाओं की मंजूरी मिलेगी। इस रूट पर अंडरग्राउंड दो स्टेशन होंगे। दिल्ली-करनाल की रैपिड मेट्रो रेल लाइन के लिए केंद्र सरकार के साथ हरियाणा सरकार भी गंभीर है। प्रोजेक्ट का बजट 21627 करोड़ रुपए है। करनाल में पानीपत से आते हुए घरौंडा में सबसे पहला स्टेशन बनाया जाएगा। ट्रेन में सवार होने के लिए एक स्टेशन ऊंचा समाना में बनेगा। तीसरा स्टेशन बलड़ी बाइपास के पास बनेगा। तीनों जगह हाईवे के साथ हैं। अधिकारी के मुताबिक एक बार ट्रेन में 250 लोग सवार हो सकेंगे। इन सभी जगहों पर तेजी से निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। अगले कुछ महीनों में स्टेशनों का निर्माण भी पूरा करा लिया जाएगा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited