अब IRCTC पर कर सकेंगे नमो भारत ट्रेन की टिकट बुक, रेलवे स्टेशन की विंडो से भी बुकिंग की सुविधा

Namo Bharat Train Ticket Booking: वन इंडिया-वन टिकट को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी और एनसीआरटीसी ने एक समझौते पर साइन किए हैं। जिसके बाद आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म पर नमो भारत ट्रेन की टिकट भी बुक की जा सकेगी।

IRCTC से बुक हो सकेगी नमो भारत की टिकट

मुख्य बातें
  • यात्रा की तारीख के आसपास चार दिनों के लिए वैध रहेगी टिकट
  • रेलवे स्टेशन की खिड़की से 120 दिन पहले तक टिकट बुक होगा
  • टिकट रद्द करने पर पूरा आरआरटीएस किराया वापस होगा

Namo Bharat Train Ticket Booking: अब नमो भारत ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग IRCTC प्लेटफॉर्म से भी की जा सकेगी। यह टिकट यात्रा की तारीख के आसपास चार दिनों के लिए वैध रहेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) और भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) ने ‘वन इंडिया-वन टिकट’ पहल के तहत एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेनों में यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए यह समझौता किया गया है। जिससे यात्रियों को भारतीय रेलवे और आरआरटीएस दोनों सेवाओं का उपयोग करना आसान हो जाए। इस समझौते के बाद यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म से सभी परिवहन संबंधी बुकिंग करने में आसानी होगी। दिल्ली एनसीआर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एनसीआरटीसी एक दिन से तीन दिन के असीमित यात्रा पास की शुरुआत करने पर भी विचार कर रहा है।

कैसे होगी टिकट की बुकिंग

IRCTC से टिकट बुक करने पर प्रत्येक नमो भारत ट्रेन टिकट के लिए अलग क्यूआर कोड जेनरेट होगा, जो इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची (ERS) पर प्रिंटेड होगा। यह QR कोड यात्रा की तारीख से एक दिन पहले, यात्रा तारीख पर और उसके दो दिन बाद तक वैध होंगे। खास बात यह है कि अब वर्तमान रेलवे आरक्षण विंडो (ARP) पर भी नमो भारत टिकट को बुक किया जा सकेगा। इसका मतलब है कि आप भारतीय रेल के किसी भी स्टेशन से नमो भारत के लिए टिकट ले सकेंगे। रेलवे स्टेशन की खिड़की से 120 दिन पहले तक टिकट बुक किया जा सकता है।

End Of Feed