अब IRCTC पर कर सकेंगे नमो भारत ट्रेन की टिकट बुक, रेलवे स्टेशन की विंडो से भी बुकिंग की सुविधा
Namo Bharat Train Ticket Booking: वन इंडिया-वन टिकट को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी और एनसीआरटीसी ने एक समझौते पर साइन किए हैं। जिसके बाद आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म पर नमो भारत ट्रेन की टिकट भी बुक की जा सकेगी।
IRCTC से बुक हो सकेगी नमो भारत की टिकट
- यात्रा की तारीख के आसपास चार दिनों के लिए वैध रहेगी टिकट
- रेलवे स्टेशन की खिड़की से 120 दिन पहले तक टिकट बुक होगा
- टिकट रद्द करने पर पूरा आरआरटीएस किराया वापस होगा
Namo Bharat Train Ticket Booking: अब नमो भारत ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग IRCTC प्लेटफॉर्म से भी की जा सकेगी। यह टिकट यात्रा की तारीख के आसपास चार दिनों के लिए वैध रहेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) और भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) ने ‘वन इंडिया-वन टिकट’ पहल के तहत एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेनों में यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए यह समझौता किया गया है। जिससे यात्रियों को भारतीय रेलवे और आरआरटीएस दोनों सेवाओं का उपयोग करना आसान हो जाए। इस समझौते के बाद यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म से सभी परिवहन संबंधी बुकिंग करने में आसानी होगी। दिल्ली एनसीआर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एनसीआरटीसी एक दिन से तीन दिन के असीमित यात्रा पास की शुरुआत करने पर भी विचार कर रहा है।
कैसे होगी टिकट की बुकिंग
IRCTC से टिकट बुक करने पर प्रत्येक नमो भारत ट्रेन टिकट के लिए अलग क्यूआर कोड जेनरेट होगा, जो इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची (ERS) पर प्रिंटेड होगा। यह QR कोड यात्रा की तारीख से एक दिन पहले, यात्रा तारीख पर और उसके दो दिन बाद तक वैध होंगे। खास बात यह है कि अब वर्तमान रेलवे आरक्षण विंडो (ARP) पर भी नमो भारत टिकट को बुक किया जा सकेगा। इसका मतलब है कि आप भारतीय रेल के किसी भी स्टेशन से नमो भारत के लिए टिकट ले सकेंगे। रेलवे स्टेशन की खिड़की से 120 दिन पहले तक टिकट बुक किया जा सकता है।
यात्रियों को मिलेगा ऐड-ऑन सेवा का लाभ
आईआरसीटीसी के माध्यम से ट्रेन ई-टिकट बुक करने पर यात्री ऐड-ऑन सेवा के रूप में एक साथ 8 यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेन की नमो भारत की टिकट भी बुक कर सकेंगे। पीएनआर कन्फर्मेशन पेज पर ही आरआरटीएस बुकिंग ऑप्शन दिखाई देगा। इसे यूजर्स की ट्रेन टिकट बुकिंग हिस्ट्री से भी एक्सेस किया जा सकेगा। प्रत्येक आरआरटीएस टिकट के लिए एक अलग QR कोड जेनरेट होगा, जोकि इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची (ERS) पर आसानी से प्रिंट होगा। ट्रेन टिकट पर हर यात्री को एक समर्पित QR कोड के साथ अपना स्वयं का नमो भारत टिकट मिलेगा, जो एक परेशानी मुक्त यात्रा का अनुभव देगा। एक ही ट्रेन टिकट के लिए बुक किए गए सभी नमो भारत टिकट सभी यात्रियों के लिए एक ही मूल (origin) और गंतव्य (Destination) स्टेशन के लिए होंगे। नमो भारत टिकट की बुकिंग सफल होने पर यूजर्स को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर SMS और ईमेल के माध्यम से अलग-अलग आरआरटीएस QR कोड विवरण के साथ मिल जाएगा।
आसानी से रद्द होगी टिकट
टिकट बुक करने के साथ ही यात्रियों को टिकट रद्द करने और टिकट के लिए पेमेंट करने की प्रक्रिया भी आसान रहेगा। आईआरसीटीसी प्लेटफार्म पर उपलब्ध ऑनलाइन पेमेंट मेथेड का उपयोग करके नमो भारत ट्रेन की टिकट का किराया IRCTC सुविधा शुल्क (5 रुपये+टैक्स) के साथ आसानी से एकत्र होगा। टिकट रद्द करने पर पूरा आरआरटीएस किराया वापस किया जाएगा। लेकिन आईआरसीटीसी सुविधा शुल्क, भुगतान गेटवे शुल्क और संबंधित टैक्स वापस नहीं होंगे। यात्री रेल टिकट खरीदे बिना भी IRCTC प्लेटफॉर्म से नमो भारत ट्रेन में प्रतिदिन यात्रा के लिए अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। यह टिकट उसी दिन की यात्रा के लिए वैध होगा।
ये भी पढ़ें - DMRC की सलाह, एलिवेटेड मेट्रो लाइन के पास न उड़ाएं पतंग; ऐसा करने से हो सकता है जान का खतरा...
नमो भारत टिकट बुकिंग के लिए पॉपअप
टिकट बुक करने के बाद यात्रा करने के लिए यूजर्स ERS या मोबाइल ऐप का उपयोग करके स्टेशन के प्रवेश द्वार पर अपने आरआरटीएस QR कोड को कर सकते हैं। रेल का टिकट बुक करने के बाद, अगर कोई आरआरटीएस स्टेशन नजदीक में स्थित है, तो नमो भारत टिकट बुक करने के लिए एक पॉपअप आ जाएगा। यूजर्स द्वारा शुरू में टिकट बुकिंग न करने पर बाद में बुकिंग हिस्ट्री पर जा कर भी टिकट बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited