BJP से निलंबित नूपुर शर्मा को मिला हथियार का लाइसेंस, पैगंबर पर टिप्पणी के बाद आईं थी चर्चा में
बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा को हथियार का लाइसेंस मिल गया है। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद वो चर्चा में आईं थीं। उन्होंने जान से मारने की धमकियों का जिक्र किया था।
नूपुर शर्मा ने जान से मारने की दर्ज की थी शिकायत
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर चर्चा में आईं बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा को हथियार का लाइसेंस मिल गया है। दरअसल उन्होंने शिकायत की थी कि लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अधिकारियों के अनुसार, निलंबित भाजपा नेता को दिल्ली पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए लाइसेंस दिया था, क्योंकि उन्होंने इसका अनुरोध किया था। एक टीवी बहस के दौरान पैगंबर के खिलाफ नूपुर शर्मा की टिप्पणी के कारण देश भर में बड़े पैमाने पर विरोध हुआ और कई खाड़ी देशों संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान और कतर में बड़े पैमाने पर निंदा भी हुई।
बीजेपी ने निलंबन का लिया था एक्शन
विरोध के बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। पार्टी ने यह कहते हुए एक बयान भी जारी किया कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है। देश में जो हो रहा है उसके लिए अकेले जिम्मेदार है।शर्मा ने पहले आरोप लगाया था कि टीवी डिबेट की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें और उनके परिवार को बलात्कार और जान से मारने की धमकी मिल रही थी।
शर्मा ने कहा था कि उन्हें अपने परिवार और खुद के खिलाफ लगातार जान से मारने और सिर कलम करने की धमकियां मिल रही हैं। बलात्कार और जान से मारने की लगातार धमकी दी जा रही है। उनकी बहन, मां, पिता और खुद के खिलाफ सिर कलम करने की धमकी दी जा रही है। दिल्ली पुलिस को भी इस बारे में बता दिया है। पिछले साल जून में दिल्ली पुलिस ने निलंबित भाजपा नेता को सुरक्षा भी प्रदान की थी, जब उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें धमकी मिल रही है और उनकी टिप्पणियों को लेकर परेशान किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited