कनॉट प्लेस में अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म, विज्ञापन स्क्रीन से छेड़छाड़ या सिस्टम हैक? समझें माजरा
दिल्ली के कनॉट प्लेस में लगी एक एलईडी विज्ञापन स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने का मामला सामने आया है। पुलिस संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर हरकत को अंजाम देने वालों की तलाश कर रही है।
(प्रतिकात्मक फोटो)
दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पॉश इलाकों में शुमार कनॉट प्लेस में एक सीन देख लोग शर्म से पानी-पानी हो गए। यहां रोड साइड पर लगे विज्ञापन स्क्रीन बोर्ड पर अचानक अश्लील फिल्म चलने लगी। इस पूरी हरकत पर राहगीरों की नजर पड़ गई। किसी ने मोबाइल में इसका एक वीडियो बनाकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आनन-फानन में उसे रोककर संबंधित धाराओं में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस हरकत को अंजाम देने वालों की तलाश में जांच कर रही है।
डिजिटल बोर्ड के हैक होने की आशंका
वाकया कनॉट प्लेस के एच ब्लॉक में स्थापित एक डिजिटल बोर्ड में देखने को मिला। इस बोर्ड पर शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े 10 बजे अचानक अश्लील फिल्म चलने लगी। इस दौरान वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने देखा तो तुरंत मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस केस दर्ज कर पता लगाने में जुटी है कि क्या किसी ने विज्ञापन बोर्ड को हैक कर लिया था या फिर किसी ने इस तरह की ओछी हरकत को अंजाम दिया है।
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भी हुई थी ऐसी घटना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के ही राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भी कुछ इसी तरह का दृश्य देखने को मिला था। स्टेशन पर स्थित विज्ञापन बोर्ड के लिए लगी एक स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने लगी थी। उस दौरान स्टेशन यात्रियों से खचाखच भरा था। तभी भी वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर साझा किया था। इस मामले में जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में तीन लड़कों की कारस्तानी देखने को मिली थी।
इस बार भी अंदेशा गई थी कि इन्हीं लड़कों ने वाईफाई का इस्तेमाल कर एलईडी स्क्रीन को अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट कर अश्लील फिल्म चला दी। उस घटना के बाद भी कार्रवाई की बात कही गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited