कनॉट प्लेस में अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म, विज्ञापन स्क्रीन से छेड़छाड़ या सिस्टम हैक? समझें माजरा

दिल्ली के कनॉट प्लेस में लगी एक एलईडी विज्ञापन स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने का मामला सामने आया है। पुलिस संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर हरकत को अंजाम देने वालों की तलाश कर रही है।

(प्रतिकात्मक फोटो)

दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पॉश इलाकों में शुमार कनॉट प्लेस में एक सीन देख लोग शर्म से पानी-पानी हो गए। यहां रोड साइड पर लगे विज्ञापन स्क्रीन बोर्ड पर अचानक अश्लील फिल्म चलने लगी। इस पूरी हरकत पर राहगीरों की नजर पड़ गई। किसी ने मोबाइल में इसका एक वीडियो बनाकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आनन-फानन में उसे रोककर संबंधित धाराओं में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस हरकत को अंजाम देने वालों की तलाश में जांच कर रही है।

डिजिटल बोर्ड के हैक होने की आशंका

वाकया कनॉट प्लेस के एच ब्लॉक में स्थापित एक डिजिटल बोर्ड में देखने को मिला। इस बोर्ड पर शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े 10 बजे अचानक अश्लील फिल्म चलने लगी। इस दौरान वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने देखा तो तुरंत मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस केस दर्ज कर पता लगाने में जुटी है कि क्या किसी ने विज्ञापन बोर्ड को हैक कर लिया था या फिर किसी ने इस तरह की ओछी हरकत को अंजाम दिया है।
End Of Feed