दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन, राजधानी में 13 से 20 नवंबर तक ऐसे चलेंगे वाहन, स्कूल भी रहेंगे बंद

Odd-Even vehicle system : दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू करने का फैसला किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को इसके बारे में घोषणा की। राय ने कहा कि राजधानी में वायु प्रदूषण को देखते हुए 13 से 20 नवंबर तक वाहनों के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था लागू रहेगी।

दिल्ली में फिर लौटा ऑड-ईवन सिस्टम।

Odd-Even vehicle system : दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन (Odd-Even) फॉर्मूले को लागू करने का फैसला किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को इसके बारे में घोषणा की। राय ने कहा कि राजधानी में वायु प्रदूषण को देखते हुए 13 से 20 नवंबर तक वाहनों के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था लागू रहेगी। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर AQI 'अत्यंत गंभीर श्रेणी' में पहुंच गया है। इससे पहले प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया था। राजधानी में पहले ही बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हैं।

संबंधित खबरें

इसलिए बढ़ रहा AQI का स्तर

अब 11वीं तक के क्लास 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली में दीर्घकालिक योजनाओं के तहत इस साल 365 में से 206 दिन हवा साफ थी यानी दीर्घकालिक कामों का असर दिखने लगा है। 30 अक्टूबर के बाद से हवा का स्तर निम्न बना हुआ है, जिस कारण AQI बढ़ रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed