Delhi Odd-Even: दिल्ली में फिर से लौटेगा ऑड-ईवन, कृत्रिम बारिश की भी तैयारी, सामने आया विंटर का पूरा प्लान
Odd Even in Delhi: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान का ऐलान कर दिया है, दिल्ली में सर्दियों के दौरान वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 21 सूत्री कार्य योजना लागू की जाएगी।
वायु प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान का ऐलान
- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली शहर की शीतकालीन कार्ययोजना पेश की
- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा-यदि आवश्यक हुआ तो Odd Even योजना लागू की जाएगी
- गोपाल राय ने कहा-कृत्रिम वर्षा भी एक विकल्प है जिस पर विचार किया जा रहा है
delhi pollution action plan: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को शहर की शीतकालीन कार्ययोजना पेश की।इस योजना में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ड्रोन से निगरानी, धूल-रोधी अभियान, नए कार्य बलों का गठन, सड़कों की सफाई करने वाली मशीन और 200 मोबाइल 'एंटी-स्मॉग गन' की तैनाती सहित कई उपाय शामिल हैं। शीतकालीन कार्ययोजना की शुरुआत करते हुए मंत्री ने कहा, 'इस वर्ष हमारा विषय 'मिल कर चलें, प्रदूषण से लड़ें' है।'उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार बुधवार से ही इस पर काम शुरू कर देगी।
राय ने कहा कि प्रदूषण वाले क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन की मदद से की जाएगी, उन्होंने कहा कि छह सदस्यों वाले एक विशेष कार्य बल का गठन किया गया है जो प्रदूषण के स्तर पर निगरानी रखेगा और तदनुसार कार्रवाई करेगा। राय ने बताया कि इस योजना में 'मोबाइल एंटी-स्मॉग गन' की तैनाती भी शामिल है और इस वर्ष उनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
गोपाल राय ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ऑड-ईवन की तैयारी कर रही है, यह प्लान केवल इमरजेंसी उपाय के रूप में लागू किया जाएगा।
वहीं उन्होंने कहा, 'इस वर्ष भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और अधिसूचना जारी होने के बाद प्रतिबंध पूरी तरह लागू हो जाएगा। चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) लागू की जाएगी और खुले में कचरा जलाने पर नियंत्रण के लिए 588 टीम बनाई गई हैं।'
मंत्री ने कहा, 'हम घर से काम करने को प्रोत्साहित करेंगे और स्वेच्छा से निजी वाहनों के उपयोग को कम करेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो सम-विषम वाहन योजना (Odd Even in Delhi) योजना लागू की जाएगी और कृत्रिम वर्षा भी एक विकल्प है जिस पर हम विचार कर रहे हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited