Delhi Odd-Even: दिल्ली में फिर से लौटेगा ऑड-ईवन, कृत्रिम बारिश की भी तैयारी, सामने आया विंटर का पूरा प्लान

Odd Even in Delhi: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान का ऐलान कर दिया है, दिल्ली में सर्दियों के दौरान वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 21 सूत्री कार्य योजना लागू की जाएगी।

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान का ऐलान

मुख्य बातें
  1. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली शहर की शीतकालीन कार्ययोजना पेश की
  2. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा-यदि आवश्यक हुआ तो Odd Even योजना लागू की जाएगी
  3. गोपाल राय ने कहा-कृत्रिम वर्षा भी एक विकल्प है जिस पर विचार किया जा रहा है

delhi pollution action plan: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को शहर की शीतकालीन कार्ययोजना पेश की।इस योजना में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ड्रोन से निगरानी, धूल-रोधी अभियान, नए कार्य बलों का गठन, सड़कों की सफाई करने वाली मशीन और 200 मोबाइल 'एंटी-स्मॉग गन' की तैनाती सहित कई उपाय शामिल हैं। शीतकालीन कार्ययोजना की शुरुआत करते हुए मंत्री ने कहा, 'इस वर्ष हमारा विषय 'मिल कर चलें, प्रदूषण से लड़ें' है।'उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार बुधवार से ही इस पर काम शुरू कर देगी।

राय ने कहा कि प्रदूषण वाले क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन की मदद से की जाएगी, उन्होंने कहा कि छह सदस्यों वाले एक विशेष कार्य बल का गठन किया गया है जो प्रदूषण के स्तर पर निगरानी रखेगा और तदनुसार कार्रवाई करेगा। राय ने बताया कि इस योजना में 'मोबाइल एंटी-स्मॉग गन' की तैनाती भी शामिल है और इस वर्ष उनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।

गोपाल राय ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ऑड-ईवन की तैयारी कर रही है, यह प्लान केवल इमरजेंसी उपाय के रूप में लागू किया जाएगा।

End Of Feed