दिल्ली में दो महीने तक अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल, भारी बारिश के बाद LG ने जारी किए सख्त निर्देश
Delhi Rain: दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई, जिसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने कई सारे निर्देश जारी किए। इसके तहत दिल्ली में अगले दो महीने के लिए अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।
फाइल फोटो।
Delhi Rain: दिल्ली में भारी बारिश के बीच उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अगले दो महीने तक अधिकारियों की छट्टियां कैंसिल कर दी हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगले दो महीने तक किसी को छुट्टी मनाने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कई सारे निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई, जिसके बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया। कई सड़कें बंद हो गई। खासकर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
एलजी ने बारिश के बाद लिया जायजा
बता दें कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शुक्रवार को भारी बारिश के बाद स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा जलभराव की समस्या के समाधान के लिए पंप लगाने का निर्देश दिया। उपराज्यपाल कार्यालय के अनुसार, आपात बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि छुट्टी पर गए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत ड्यूटी पर वापस आने के लिए कहा जाना चाहिए और अगले दो महीनों तक कोई छुट्टी मंजूर नहीं की जानी चाहिए।
एलजी ने दिए कई निर्देश
उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में तैयारियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की कमी का भी संज्ञान लिया। बैठक में दिल्ली जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली विकास प्राधिकरण, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
सक्सेना ने कहा कि नालों से गाद निकालने का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। उपराज्यपाल ने अधिकारियों से अगले सप्ताह में आपातकालीन आधार पर गाद निकलवाने का काम शुरू करने को कहा। उपराज्यपाल ने अधिकारियों से जलभराव की शिकायतों के लिए आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा। नियंत्रण कक्ष में वरिष्ठ अधिकारी चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगे। उन्होंने विभिन्न एजेंसियों को सड़कों पर जमा पानी निकालने के लिए पंप की सहायता लेने और कर्मियों को तैनात करने का भी निर्देश दिया।
हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने पर जोर
अधिकारियों ने बताया कि सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के अपने समकक्षों के साथ संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया है ताकि वर्षा के स्तर और हथिनीकुंड बैराज से निकलने वाले पानी का आकलन किया जा सके। उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल ने राजस्व विभाग को भारी वर्षा की स्थिति में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के तहत आपदा प्रतिक्रिया प्रकोष्ठ को सक्रिय करने और मानसून के दौरान किसी भी आपातकालीन उपाय के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की सहायता लेने का निर्देश दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited