दिल्ली सरकार ने Ola, Uber और Rapido को दिया बड़ा झटका, बाइक टैक्सी पर लगाया बैन

दिल्ली सरकार के इस कदम से कई ग्राहक भी प्रभावित होंगे जो कैब के बढ़ते किराए के बीच ओला, उबर और रैपिडो से सस्ता सफर करते हैं।

दिल्ली सरकार ने ओला, उबर और रैपिडो पर लगाया प्रतिबंध

दिल्ली सरकार ने ओला (Ola), उबर ( Uber) और रैपिडो (Rapido) को बड़ा झटका देते हुए इनकी बाइक टैक्सी पर तुरंत प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। यह फैसला ओला, उबर और रैपिडो जैसे कैब एग्रीगेटर्स को बुरी तरह प्रभावित करेगा, जो शहर में काफी लोकप्रिय हैं। एक नोटिस में दिल्ली परिवहन विभाग का कहना है कि यात्रियों को ले जाने के लिए गैर-परिवहन (निजी) पंजीकरण चिह्न/नंबर वाले दोपहिया वाहनों का उपयोग किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

दिल्ली सरकार के इस फैसले का असर आम लोगों पर

संबंधित खबरें

सरकारी नोटिस के मुताबिक, निजी वाहनों को कमर्शियल टैक्सियों के रूप में उपयोग करना मोटर वाहन अधिनियम, 1988 का उल्लंघन है। दिल्ली सरकार के इस कदम से कई ग्राहक भी प्रभावित होंगे जो कैब के बढ़ते किराए के बीच ओला, उबर और रैपिडो से सस्ता सफर करते हैं। कई लोग परिवहन के इस किफायती तरीके को भी पसंद करते हैं क्योंकि बाइक दिल्ली के यातायात में अधिक सुगम है।

संबंधित खबरें
End Of Feed