Delhi में पुरानी बसों को नहीं मिलेगी एंट्री! सिर्फ ये बसें ही कराएंगी राजधानी तक सफर

अक्टूबर से दिल्ली में सिर्फ यूरो की 6 बसें, इसेक्ट्रिक या सीएनजी बसों को ही एंट्री मिल पाएगी। इसे लेकर निगम का कहना है कि अक्टूबर तक बसों का इंतजाम पूरा कर लिया जाएगा। दरअसल, एनसीटी के आदेशों के अनुसार एक अक्टूबर से दिल्ली में सिर्फ बीएस-6, इलेक्ट्रिक या सीएनजी बसों को ही एंट्री दी जाएगी-

दिल्ली में पुरानी बसों को नहीं मिलेगी एंट्री

Delhi: अक्टूबर महीने से परिवहन निगम की बसों का दिल्ली जाना चुनौती भरा रहेगा। इसकी वजह है कि निगर के पास बसें लगातार कम होती जा रही है। ऐसे में अक्टूबर से दिल्ली में सिर्फ यूरो की 6 बसें, इसेक्ट्रिक या सीएनजी बसों को ही एंट्री मिल पाएगी। इसे लेकर निगम का कहना है कि अक्टूबर तक बसों का इंतजाम पूरा कर लिया जाएगा। दरअसल, एनसीटी के आदेशों के अनुसार एक अक्टूबर से दिल्ली में सिर्फ बीएस-6, इलेक्ट्रिक या सीएनजी बसों को ही एंट्री दी जाएगी। इस पर यनियन के प्रदेश मंत्री का अशोक चौधरी का कहना है कि निगम की बसों की संख्या लगातार कम होती जा रही है।

दिल्ली-दून और हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए एक्सप्रेस-वे

उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड से अनुमति के बाद से खरीद की बहुत कम है। ऐसे में अक्टूबर से उत्तराखंड से दिल्ली की रोडवेज बस सेवा प्रभावित हो सकती है। उनका कहना है कि दिसंबर में दिल्ली-दून और हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए एक्सप्रेस-वे चल जाएगा।

End Of Feed