चांदनी चौक में पुरानी दिल्ली का पहला मॉल लोगों के लिए खुला, आधुनिकता-विरासत का मिश्रण है Omaxe Mall

चांदनी चौक में पुरानी दिल्ली का पहला मॉल लोगों के लिए खुल गया है। ओमेक्स मॉल की भव्य बनावट और इसकी सुंदरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह कई सुविधाओं से लैस है।

Omaxe Mall

ओमेक्स मॉल।

Chandni Chowk Omaxe Mall: पहले हम जैसे ही पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक का नाम सुनते थे, वैसे ही हमारे जेहन में संकरी गलियां और भीड़भाड़ वाले बाजार जैसे चित्र बनने शुरू हो जाते थे, लेकिन अब चांदनी चौक का इलाका बदल रहा है और अब इस बदलाव के दौर में ओमेक्स मॉल भी शामिल हो चुका है। ओमेक्स मॉल को देखने के बाद कहीं से नहीं लगता है कि आप चांदनी चौक के इलाके में खड़े हैं। यह चांदनी चौक का पहला मॉल है।

मॉल में मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा

ओमेक्स मॉल को देखकर आपको कनॉट प्लेस की फील आ जाएगी। आपको ओमेक्स मॉल की बनावट देखकर लगेगा कि यह कनॉट प्लेस की कोई बिल्डिंग है। यह मॉल बाहर से जितना खास दिखता है उससे कहीं बेहतर सुविधा इसके अंदर हैं। चार भागों में बंटे इस मॉल में मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा है और इसमें 2200 से अधिक गाड़ी पार्क हो सकते हैं।

खाने पीने का है पूरा इंतजाम

जैसा कि पुरानी दिल्ली का इलाका खान-पान के लिए काफी मशहूर है। इस मॉल ने उस चीज को बरकरार रखा है। मॉल के अंदर दिल्ली का सबसे बड़ा फूड कोर्ट है। यहां आपको हर तरह के फूड खाने को मिल जाएंगे। मॉल में खाने के शौकीन लोगों को बेहतर आनंद देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। यहां खानपान की विशेष व्यवस्था की गई है।

आधुनिकता और विरासत का मिश्रण

इसके साथ ही मॉल की सजावट देखकर आप इसके अंदर जाने से खुद को नहीं रोक सकते हैं। मॉल की सजावट में चमकदार झूमर, मुगल शैली के मेहराब, भव्य मोजेक गुंबद शामिल हैं, जो पुरानी और नई वास्तुकला शैलियों का एक अनूठा मिश्रण है। इसका भव्य डिजाइन 'मुगल-ए-आजम' जैसी फिल्मों के बॉलीवुड सेट की याद दिलाता है, जो इसके आकर्षण में चार चांद लगाता है।

लोगों के स्वागत के लिए तैयार है मॉल

इस मॉल को 16 मार्च से आम लोगों के लिए खोल दिया गया, जहां लोग जाकर इसका आनंद ले सकते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य यहां की भीड़ को कम करना है और चांदनी चौक आने वाले लोगों को खास एहसास दिलाना है, जिसमें खान-पान से लेकर सजावट तक शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited