Delhi old excise policy: नई पॉलिसी बनने तक पुरानी शराब नीति 6 महीने लिए बढ़ी

Delhi old excise policy: दिल्ली में पुरानी शराब नीति को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। खास बात यह है कि इन 6 महीनों में पांच त्योहारों पर शराब की बिक्री नहीं होगी।

दिल्ली में पुरानी शराब नीति 6 महीने के लिए और बढ़ाई गई

Delhi old excise policy: दिल्ली सरकार ने पुरानी शराब नीति को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। अधिकारियों को जल्द ही नई पॉलिसी बनाने के निर्देश जारी किये गए हैं। इन 6 महीनों में 5 दिनों को ड्राइ डे घोषित किया गया है। महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, ईद उल फितर, ईद उल जुहा को शराब की बिक्री नहीं होगी। बता दें कि विवादों के बीच अरविंद केजरीवाल सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी(delhi new excise policy) वापस ली थी और यह फैसला लिया कि कि जब तक एक नई एक्साइज पॉलिसी तैयार नहीं हो जाती तब तक के लिए पुराने एक्साइज पॉलिसी को ही अमल में लाया जाएगा। अभी नई एक्साइज पॉलिसी तैयार नहीं हुई जिसके बाद फिलहाल 6 महीने के लिए पुरानी एक्साइज पॉलिसी को ही आगे बढ़ाया गया है।

संबंधित खबरें

इन पांच त्योहार पर नहीं मिलेगी शराब

संबंधित खबरें
  • महावीर जयंती
  • गुड फ्राइडे
  • बुद्ध पूर्णिमा
  • ईद उल फितर
  • ईद उल जुहा
संबंधित खबरें
End Of Feed