LG बोले-राज निवास के रेनोवेशन पर 15 करोड़ के खर्च की बात गलत, मेरा आवास सभी के लिए खुला है

Operation Sheeshmahal : चैनल ने अपने 'ऑपरेशन शीशमहल' में अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर कई खुलासे किए हैं। चैनल ने बताया है कि केजरीवाल ने अपने बंगले को रेनोवेशन में करीब 45 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। यहां तक कि घर में लगे पर्दों की कीमत आठ लाख रुपए तक है। चैनल के खुलासों के बाद आम आदमी पार्टी और केजरीवाल बैकफुट पर हैं।

Operation Sheeshmahal : दिल्ली के उप राज्यपाल विनय सक्सेना ने कहा कि है राज निवास आम लोगों के लिए खुला हुआ है और कोई भी आकर उसे देख सकता है। दरअसल, आम आदमी पार्टी का आरोप है कि राज निवास के रेनोवेशन (सौंदर्यीकरण) में 15 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। AAP के इस आरोप का उप राज्यपाल ने खंडन किया। उन्होंने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ खास बातचीत में कहा कि इस तरह की कोई राशि खर्च नहीं हुई है। रेनोवेशन में 15 करोड़ रुपए के खर्च की बात कहना गलत है।

संबंधित खबरें

राज निवास सभी के लिए खुला-एलजी

संबंधित खबरें

चैनल के 'शीशमहल' खुलासे पर एलजी ने सीधे तौर पर प्रतिक्रिया तो नहीं दी लेकिन उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल के आवास पर हुए रेनोवेशन से जुड़ी फाइलों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। एलजी ने कहा कि राजनिवास सभी के लिए खुला है। रविवार को वहां एक कार्यक्रम हुआ जिसमें सैकड़ों लोग शरीक हुए।लोगों ने जरूर देखा होगा कि वहां पर कैसा रेनोवेशन हुआ है। राज निवास में हुए काम को कोई भी आकर देख सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed