दिवाली पर आग की घटनाओं से निपटने के लिए फायर विभाग तैयार, बाजारों में 150 कर्मचारी और 17 गाड़ियों की तैनाती

दिवाली को देखते हुए दिल्ली का फायर विभाग भी तैयारियों में जुटा हुआ है। दीपावली पर फायर विभाग के 150 कर्मचारी तैनात किया गया है। इस दौरान अलग-अलग लोकेशन पर फायर विभाग की 17 बड़ी गाड़ियां मौजूद रहेंगी। साथ ही बाजारों में भी फायर कर्मी तैनात रहेंगे। जिससे आग लगने की कोई भी घटना सही समय पर फायर विभाग तक पहुंच सके।

फायर ब्रिगेड (सांकेतिक फोटो)

Delhi News: दीपावली के अवसर पर इस बार फायर विभाग ने कमर कस ली है। विभाग के डेढ़ सौ कर्मचारी फील्ड में मौजूद होंगे। फायर विभाग के मुताबिक 25 के आसपास हॉटस्पॉट, जिनमें बड़े बाजार, मार्केट प्लेस और पब्लिक प्लेस शामिल हैं, इन सभी जगहों पर आम जनता के बीच फायर विभाग के कर्मचारी भी मौजूद होंगे क्योंकि अक्सर देखने को मिलता है कि जब आग लगने की घटना होती है तो उसकी सूचना विभाग तक पहुंचने में देरी होती है।इस कारण कई बार बड़ा नुकसान हो जाता है।

भीड़भाड़ वाले इलाकों में फायरकर्मी तैनात

गौतमबुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि इस बार सभी फायर कर्मियों को ब्रीफ किया गया है कि वह ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना यूनिट के भी मौजूद रहें और अगर वहां पर कोई अनहोनी या आग लगने की घटना होती है तो उसकी जानकारी और करंट लोकेशन तुरंत फायर विभाग के ऑफिस में साझा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई बार करंट लोकेशन ना होने की वजह से और सूचना देर से मिलने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में देर हो जाती है, जिससे आग काफी ज्यादा बढ़ चुकी होती है।

End Of Feed