AAP को SP के समर्थन पर संदीप दीक्षित का तंज, कहा-ये दल नहीं चाहते कांग्रेस मजबूत हो, इनका कोई वजूद नहीं

Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस नेता ने कहा कि पांच महीने पहले गोपाल राय ने कहा कि गठबंधन नहीं होगा। तब तो इंडिया अलायंस के ये दल नहीं बोले कि गठबंधन कर लो, गठबंधन होना चाहिए। बीते कुछ महीनों में ये कुछ नहीं बोले लेकिन जब अचानक से उन्हें लगा कि कांग्रेस तेजी पकड़ रही है तो इन्होंने अपना ऐलान करना शुरू किया है

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं संदीप दीक्षित।

Delhi Assembly Election 2025: समाजवादी पार्टी (SP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। इस पर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने इंडिया गठबंधन के इस सहयोगी दलों पर तंज कसा है। दीक्षित ने शनिवार को कहा कि इन पार्टियों का दिल्ली में कोई बड़ा वजूद नहीं है और ये दल नहीं चाहते कांग्रेस इनके राज्यों में मजबूत हो। इनके समर्थन से दिल्ली में कोई फर्क पड़ने नहीं जा रहा है।

'इन्हें उम्मीद नहीं थी कांग्रेस इतनी मजबूती से चुनाव लड़ेगी'

कांग्रेस नेता ने कहा कि पांच महीने पहले गोपाल राय ने कहा कि गठबंधन नहीं होगा। तब तो इंडिया अलायंस के ये दल नहीं बोले कि गठबंधन कर लो, गठबंधन होना चाहिए। बीते कुछ महीनों में ये कुछ नहीं बोले लेकिन जब अचानक से उन्हें लगा कि कांग्रेस तेजी पकड़ रही है तो इन्होंने अपना ऐलान करना शुरू किया है। ना तो उनके कहने सुनने से दिल्ली में कोई फर्क पड़ने वाला है और न ही इनका कोई बड़ा वजूद है।

नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल की घेरेबंदी

नई दिल्ली सीट से AAP के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल उम्मीदवार हैं। भाजपा ने इस सीट पर दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है। यह सीट हाई प्रोफाइल हो गई है और इस बार कांटे का टक्कर माना जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस केजरीवाल की घेरेबंदी जिस तरह से कर रही हैं, उससे केजरीवाल की चुनावी राह मुश्किल होती जा रही है। इस सीट पर पिछला चुनाव केजरीवाल ने रिकॉर्ड मतों से जीता था।

End Of Feed