DTC बस ने दूसरी DTC बस को मारी टक्कर, जानें फिर क्या हुआ

DTC Bus Accident : राजधानी दिल्ली के नौरोजी नगर में मंगलवार सुबह एक डीटीसी बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया।

प्रतिकात्मक

DTC Bus Accident : राजधानी दिल्ली के नौरोजी नगर में मंगलवार सुबह एक डीटीसी बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस दूसरी से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी। तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और पीछे से दूसरी बस से टकरा गई।

फिलहाल, घायल की हालत खतरे से बाहर है। घायल शख्स की पहचान सागरपुर निवासी मुकेश कुमार और शमशुला के रूप में हुई है। दोनों का इलाज कराया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।

End Of Feed