Delhi: पानी के बिल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए दिल्ली सरकार ला रही बड़ी खुशखबरी, खत्म होगी समस्या
Delhi: पानी के बिल से जुड़ी समस्याओं को जल्द सुलझाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड वन टाइम सेटलमेंट योजना ला रहा है। दिल्ली जल बोर्ड की 164वीं बोर्ड बैठक में उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर योजना तैयार करने को कहा है। योजना तैयार हो जाने के बाद पानी बिल से जुड़ी सभी समस्याओं को साल में एक बार सुलझाया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
- एक सप्ताह में तैयार होगा वन टाइम सेटलमेंट योजना
- उपभोक्ता खुद से बदलवा सकेंगे अपना खराब मीटर
- वर्ष 2025 तक दिल्ली में बनेगा 10 नए यूजीआर
Delhi: राजधानी के लोगों को दिल्ली सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। पानी के बिल से जुड़ी समस्याओं को जल्द सुलझाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड वन टाइम सेटलमेंट योजना लाने जा रही है। इस संबंध में दिल्ली जल बोर्ड की 164वीं बोर्ड बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निर्देश जारी कर दिया है। सिसोदिया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, दिल्ली में पानी के बिल से जुड़ी सभी तरह की शिकायतों के समाधान के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना लाई जा रही है। जल बोर्ड के अधिकारियों को एक सप्ताह में इस योजना को तैयार करने का निर्देश दिया है। हफ्ते में जल बोर्ड के अधिकारी इस योजना को तैयार करेंगे। इस बैठक में 10 नए यूजीआर को भी मंजूरी दी गई है। यमुना के पानी को साफ करने और 24 घंटे दिल्ली में साफ पानी सप्लाई करने के लिए यह प्रोजक्ट 2025 तक लागू होगा।
दिल्ली जब बोर्ड अधिकारियों के अनुसार इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि, जब कोई पानी का नया कनेक्शन लेता है या फिर अपने पुराने मीटर को बदलवाता है तो पानी का मीटर जल बोर्ड मीटर लगाता है। इस योजना के लागू होने के बाद उपभोक्ता, नया कनेक्शन लेने या पुराने कनेक्शन में मीटर अपडेट करवाने की स्थित में अपना मीटर खुद लगवा सकते हैं। बिल से संबंधित सभी समस्याओं को वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत साल में एक बार में सुलझाया जाएगा। जल बोर्ड की इस बैठक में गैर-पीपीपी क्षेत्रों के लिए रखरखाव और नए वॉटर कनेक्शन देने के लिए नीति को भी मंजूरी दी गई।
दिल्ली में बनेंगे दस यूजीआरइस बैठक में दिल्ली के अंदर 10 नए यूजीआर (भूमिगत जलाशयों) के निर्माण को भी मंजूरी मिल गई है। यूजीआर परियोजना के तहत अबुल फजल और ओखला के बटला हाउस में 3.7 एमजी और 2.2 एमजी क्षमता वाले यूजीआर का निर्माण इसी साल किया जाएगा। जल बोर्ड का दावा है कि, इन दो यूजीआर के तैयार हो जाने से 20 अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले करीब 4 लाख लोगों को साफ पानी मिल सकेगा। इसके अलावा वर्ष 2025 तक राजेंद्र नगर, आनंद पर्वत, करोल बाग, पटेल नगर, जखीरा आदि इलाकों में 8 यूजीआर बनाए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Guwahati-Ahmedabad Flight: अब रोजाना सीधे गुवाहाटी से अहमदाबाद के लिए मिलेगी फ्लाइट, जानें क्या है टाइम शेड्यूल
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने खोला पिटारा, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये; कैबिनेट की मंजूरी
Mahakumbh:आस्था की डुबकी लगाने के लिए दिल्ली से कुछ यूं पहुंचें महाकुंभ, जानें क्या हैं व्यवस्थाएं
Haryana में शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग में गई बच्ची की जान, मामला दर्ज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited