Operation Sheeshmahal: टाइम्स नाउ नवभारत के खुलासों पर BJP बोली-केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

Operation Sheeshmahal: बुधवार को 'ऑपरेशन शीशमहल' पार्ट-2 में चैनल ने खुलासा किया कि जांच एवं सवालों के दायरे से बचने के लिए 45 करोड़ रुपए पांच बार में पीडब्ल्यूडी विभाग के पास कराए। खुलासे के पहले पार्ट में केजरीवाल अपनी नैतिकता, सादगी एवं शुचिता पर घिरे तो खुलासे के दूसरे पार्ट में यह बेहिसाब खर्च भ्रष्टाचार से जुड़ती दिखी।

Operation Sheeshmahal: टाइम्स नाउ नवभारत के 'ऑपरेशन शीशमहल' में हुए खुलासों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुरी तरह घिर गए हैं। खुलासों पर केजरीवाल एवं उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) को जवाब देते नहीं बन रहा है। दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित केजरीवाल के सरकारी बंगले में हुए रेनोवेशन (मरम्मत) को लेकर दो दिनों तक चैनल ने सनसनीखेज खुलासे किए। 'ऑपरेशन शीशमहल' के पहले पार्ट में चैनल ने खुलासा किया कि केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन में करीब 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए। बंगले में कालीन, मार्बल, पर्दे एवं साज-सजावट पर बेहिसाब करोड़ों रुपए खर्च हुए।

संबंधित खबरें

खुलासे के बाद नैतिकता एवं भ्रष्टाचार पर घिरे केजरीवाल

संबंधित खबरें

बुधवार को 'ऑपरेशन शीशमहल' पार्ट-2 में चैनल ने खुलासा किया कि जांच एवं सवालों के दायरे से बचने के लिए 45 करोड़ रुपए पांच बार में पीडब्ल्यूडी विभाग के पास कराए। खुलासे के पहले पार्ट में केजरीवाल अपनी नैतिकता, सादगी एवं शुचिता पर घिरे तो खुलासे के दूसरे पार्ट में यह बेहिसाब खर्च भ्रष्टाचार से जुड़ती दिखी।

संबंधित खबरें
End Of Feed