Operation Sheeshmahal: केजरीवाल के घर के बाहर BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, 'ऑपरेशन शीशमहल' के बाद बैकफुट पर AAP
Operation Sheeshmahal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले पर टाइम्स नाउ नवभारत के सनसनीखेज खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया पर हमलावर हो गई है। दिल्ली भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ी संख्या में बुधवार को केजरीवाल के आवास की तरफ कूच किया।
केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन में खर्च हुए 45 करोड़
बता दें कि चैनल ने मंगलवार को अपने 'ऑपरेशन शीशमहल' में खुलासा किया कि केजरीवाल के बंगले के मरम्मत (रेनोवेशन) में करीब 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। चैनल ने सवाल उठाया कि सादगी एवं नैतिकता की बात करने वाले मुख्यमंत्री ने अपने आवास के लिए इतनी भारी-भरकम राशि क्यों खर्च की? टाइम्स नाउ नवभारत के इस खुलासे के बाद जहां AAP बैकफुट पर है। इस खर्च के बचाव में वह पीएम आवास एवं अन्य मुख्यमंत्रियों के आवास पर होने वाले खर्च की दलीलें दे रही है। केजरीवाल का बचाव आप सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा जैसे नेता कर रहे हैं।
'केजरीवाल चोर है नारे लगाए'
सीएम केजरीवाल के घर के बाहर जुटे भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने 'केजरीवाल चोर है चोर है, भ्रष्टाचार का मालिक केजरीवाल' के नारे लगाते हुए देखे गए। भाजपा के एक नेता ने कहा कि यहां हम लोग केजरीवाल का 'शीशमहल' देखने के लिए आए हैं। उन्होंने जनता के पैसे की लूट की है। यह लूट ऐसे समय हुई जब कोरोना से दिल्ली की जनता त्रस्त थी लेकिन वह अपना घर चमकाने में लगे हुए थे। नैतिकता के आधार पर केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
नवभारत के सवालों से भागे AAP नेता
भाजपा सांसद एवं दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल अपना घर क्यों नहीं दिखा रहे। उन्हें अपना घर दिखाना चाहिए। सच्चाई सामने आ जाएगी। जबकि रमेश बिधूड़ी ने कहा, 'दिल्ली में गाय बनकर भेड़िया आ गया।' खुलासे के बाद आप नेता टाइम्स नाउ नवभारत के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं। वे सवालों से बच रहे हैं। 'ऑपरेशन शीशमहल' को लेकर नवभारत ने जब संजय सिंह से सवाल किए तो वे भागते नजर आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने रटी-रटाई बातें बताईं। उन्होंने कहा, '80 साल पुराने घर के रेनोवेशन में 15 करोड़ रुपए लगे और पुनर्निर्माण में 30 करोड़ रुपए खर्च हुए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
नोएडा का FITJEE सेंटर बंद; एडवांस फीस देकर फंसे 2,000 छात्र; वाट्सएप ग्रुप पर भेजा ये मैसेज
Kejriwal Security: केजरीवाल की सुरक्षा में लगे पंजाब पुलिस के जवानों को हटाया गया, भड़की AAP,जानें क्या है वजह
दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना, यूपी के कई जिलों में अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल
Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो सगी बहन नेशनल खिलाड़ी की मौत-Video
कोहरे ने तोड़ी कमर, इतने शहरों में सैकड़ों फ्लाइट्स पड़ी ठप! यात्रा से पहले टाइम टेबल पर करें क्लिक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited