Operation Sheesh Mahal: केजरीवाल पर 'टाइम्स नाउ नवभारत' के 'ऑपरेशन शीशमहल' खुलासे पर तेजेंदर बग्गा से लेकर कपिल मिश्रा तक किसने क्या कहा

Times Now Navbharat Exclusive Operation Sheesh Mahal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन पर 44 करोड़ रूपये खर्च करने को लेकर 'टाइम्स नाउ नवभारत चैनल' ने खुलासा किया है, इस मामले पर बीजेपी के विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा है- पूरी दिल्ली जब कोविड से त्रस्त थी, तब यह निकम्मे सीएम अपने आवास को चमकाने में जुटे थे।

Operation Sheesh Mahal पर विपक्ष की प्रतिक्रियायें सामने आ रही हैं

Operation Sheesh Mahal on Delhi CMs official Bungalow: 'टाइम्स नाउ नवभारत चैनल' ने 'ऑपरेशन शीशमहल' में खुलासा किया है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन पर 44.78 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए। मामला साल 2021-22 का है जब दिल्ली कोरोना से जुझ रही थी। इसे लेकर विपक्ष की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और केजरीवाल निशाने पर आ गए हैं।

संबंधित खबरें

दस्तावेजों के मुताबिक, सीएम आवास में साल 2021-22 में आठ पर्दे लगे थे जिसकी कीमत 45 लाख रुपये थी। दूसरे फेज में 15 पर्दे लगने हैं और इन पर्दों की कीमत 52 लाख रुपये है। कुल मिलाकर इन 23 पर्दों का बजट करीब एक करोड़ रुपये है।

संबंधित खबरें

वियतनाम से आया सुपीरियर मार्बलकेजरीवाल के सरकारी आवास में जो मार्बल लगा है, वह वियतनाम से मंगाया गया था। सुपीरियर क्लास के डियोर पर्ल मार्बल की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपए है, जिसकी फिटिंग भी अलग तरीके से कराई जाती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed