Operation Sheesh Mahal: केजरीवाल पर 'टाइम्स नाउ नवभारत' के 'ऑपरेशन शीशमहल' खुलासे पर तेजेंदर बग्गा से लेकर कपिल मिश्रा तक किसने क्या कहा
Times Now Navbharat Exclusive Operation Sheesh Mahal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन पर 44 करोड़ रूपये खर्च करने को लेकर 'टाइम्स नाउ नवभारत चैनल' ने खुलासा किया है, इस मामले पर बीजेपी के विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा है- पूरी दिल्ली जब कोविड से त्रस्त थी, तब यह निकम्मे सीएम अपने आवास को चमकाने में जुटे थे।
Operation Sheesh Mahal पर विपक्ष की प्रतिक्रियायें सामने आ रही हैं
Operation Sheesh Mahal on Delhi CMs official Bungalow: 'टाइम्स नाउ नवभारत चैनल' ने 'ऑपरेशन शीशमहल' में खुलासा किया है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन पर 44.78 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए। मामला साल 2021-22 का है जब दिल्ली कोरोना से जुझ रही थी। इसे लेकर विपक्ष की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और केजरीवाल निशाने पर आ गए हैं। संबंधित खबरें
दस्तावेजों के मुताबिक, सीएम आवास में साल 2021-22 में आठ पर्दे लगे थे जिसकी कीमत 45 लाख रुपये थी। दूसरे फेज में 15 पर्दे लगने हैं और इन पर्दों की कीमत 52 लाख रुपये है। कुल मिलाकर इन 23 पर्दों का बजट करीब एक करोड़ रुपये है।संबंधित खबरें
वियतनाम से आया सुपीरियर मार्बलकेजरीवाल के सरकारी आवास में जो मार्बल लगा है, वह वियतनाम से मंगाया गया था। सुपीरियर क्लास के डियोर पर्ल मार्बल की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपए है, जिसकी फिटिंग भी अलग तरीके से कराई जाती है।
टाइम्स नाउ नवभारत के खुलासे के बाद BJP ने AAP पर हमला बोला है। बीजेपी ने सीएम केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है।संबंधित खबरें
जानिए विपक्ष ने इस 'ऑपरेशन शीशमहल' पर क्या प्रतिक्रिया दी-
# बीजेपी के विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि पूरी दिल्ली जब कोविड से त्रस्त थी, तब सीएम अपने आवास को चमकाने में जुटे थे। वहीं, बीजेपी नेता आरपी सिंह ने केजरीवाल पर वार करते हुए कहा कि 44 करोड़ में कई मकान बन जाते, लोगों के सिर पर छत आ जाती।संबंधित खबरें
# बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा- केजरीवाल ने कहा था कि मैं बंगला-गाड़ी नहीं लूंगा, मार्बल पर इतना खर्च करना कहां की नैतिकता है, इस तरह के काम से लोगों का राजनेताओं से विश्वास उठ जाएगा। कोविड काल में जब लोग मर रहे थे, ऑक्सीजन के लिए चिल्ला रहे थे, उस समय ये सब हुआ था। इसका मतलब है कि ये (सीएम) उस वक्त बेहद असंवेदनशील हो गए थे।संबंधित खबरें
#बीजेपी नेता आरपी सिंह ने केजरीवाल पर वार करते हुए कहा कि 44 करोड़ में कई मकान बन जाते, लोगों के सिर पर छत आ जाती।संबंधित खबरें
# बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा-संबंधित खबरें
# वीरेंद्र सचदेव ने कहा-
खुद को आम आदमी कहने वाले
@ArvindKejriwal
ने अपने घर पर रिनोवेशन के नाम पर जनता के 44.78 करोड़ रुपए बर्बाद कर डाले। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को शर्म आनी चाहिए। ऐसे ढोंगी आम आदमी और भ्रष्टाचारी व्यक्ति को दिल्ली का मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है।संबंधित खबरें
# फतेहपुर से बीजेपी MP राजकुमार चाहर ने कहा- संबंधित खबरें
आम आदमी होने का ढोंग करने वाले दिल्ली CM संबंधित खबरें
@ArvindKejriwal
जी ने बंगले के रिनोवेशन पर 45 करोड़ खर्च किए! 8 पर्दे लगे जिसकी कीमत 45 लाख रुपये।संबंधित खबरें
ये कैसे आम आदमी हैं?
# Kapil Mishra ने कहा-
# बड़े खुलासे ऑपरेशन शीशमहल को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है, गिरिराज सिंह ने टाइम्स नाऊ नवभारत से बातचीत में कहा अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार नहीं कट्टर बेईमान है।संबंधित खबरें
# ' टाइम्स नाउ नवभारत'' पर भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा ऑपरेशन, देखिए केजरीवाल पर हुए खुलासे पर अन्ना हजारे ने क्या कहासंबंधित खबरें
# BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा-'ये लोग सीएम आवास की तुलना प्रधानमंत्री आवास से कर रहे हैं, पीएम आवास में एक बड़ा फैक्टर सिक्योरिटी भी होती है. AAP की तुलना या तो शातिराना है या बचकानी है'संबंधित खबरें
# अजय माकन ने कहा-
# केंद्रीय मंत्री PIYUSH GOYAL बोले- जनता का सेवक ऐसे खर्चे वो भी कोविड के काल मे महंगे पर्दे लगाना महंगे मार्बल लगाना एक समय कहते थे बडे बंगले मे नही जाउंगा गाडी नही लुंगा ... कांग्रेस के साथ सरकार बनाई वादा किया था नही लूंगा समर्थन उससे मुकर गए यह कोई आम आदमी की सरकार नही खास आदमी की सरकार हैसंबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited