Delhi Rain Forecast: दिल्ली में अगले दो दिन के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट, बारिश का अनुमान

delhi rain forecast: दिल्ली वालों को चिपचिपी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है, मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि बारिश की गतिविधियां फिर से शुरू हो सकती हैं, दो जुलाई यानी मंगलवार से दिल्ली में बारिश तेज हो सकती है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है

मुख्य बातें
  • आईएमडी ने मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया था
  • 1 जुलाई के लिए राजधानी में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया था
  • हालांकि 1 जुलाई को बारिश दर्ज नहीं की गई
delhi rain forecast: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। हालांकि, सोमवार को बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद राजधानी में बारिश नहीं हुई। विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.7 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के लिए सामान्य है।
मौसम पूर्वानुमान की निजी एजेंसी 'स्काईमेट' ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'पिछले दो दिनों में दिल्ली और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) को भारी बारिश से कुछ राहत मिली है। हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि बारिश की गतिविधियां फिर से शुरू हो सकती हैं, दो जुलाई से दिल्ली में बारिश तेज हो सकती है।'
End Of Feed