Delhi IAS Coaching Incident: ओल्ड राजेंन्द्र नगर RAU's IAS कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार
दिल्ली के ओल्ड राजेंन्द्र नगर के आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत मामले में पुलिस ने कोचिंग सेंटर हादसे में मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कोचिंग सेंटर हादसे में मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार कर लिया
मुख्य बातें
- दिल्ली के ओल्ड राजेंन्द्र नगर के IAS कोचिंग सेंटर हादसा
- हादसे में UPSC की तैयारी कर रहे 3 स्टूडेंट की दर्दनाक मौत
- RAU's IAS कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार
ओल्ड राजेंन्द्र नगर के आईएएस कोचिंग सेंटर हादसा मामले में दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है इससे पहले पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में लिया है गौर हो कि हिरासत के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है वहीं बता दें कि पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने कहा था कि बेसमेंट से तीन शव मिले हैं और उनकी पहचान हो गई है। पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र नगर थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया, वहीं पुलिस ने इस मामले में कोचिंग सेंटर बिल्डिंग सिस्टम के मैनेंजमेंट और ड्रेनेज सिस्टम से जुड़े दो लोग हिरासत में लिया था।
व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए
वहीं दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने रविवार को निर्देश दिया कि 'बेसमेंट' में संचालित की जा रही व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम (MCD) आयुक्त को निर्देश दिया कि वह दिल्ली में एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ऐसे सभी कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जो 'बेसमेंट' में व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैंउन्होंने कहा कि ऐसे भवन उपनियमों का उल्लंघन हैं और मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं।ओबेरॉय ने इस बात की भी जांच कराने की मांग की कि क्या इस घटना के लिए एमसीडी का कोई अधिकारी जिम्मेदार है।
ये भी पढ़ें-दिल्ली के ओल्ड राजेंन्द्र नगर IAS कोचिंग सेंटर का हादसे से बस 'कुछ मिनट' पहले का Video आया सामने
घटना की गहन जांच किए जाने और मामले में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जरूरत
मध्य दिल्ली के 'ओल्ड राजेंद्र नगर' इलाके में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के 'बेसमेंट' में पानी भर जाने से शनिवार को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई।ओबेरॉय ने कहा, 'राजेंद्र नगर में एक निजी कोचिंग संस्थान में कुछ अभ्यर्थी कल पानी भरने के कारण फंस गए और उनमें से तीन की जान चली गई। यह बहुत ही दुखद घटना है। इस घटना की गहन जांच किए जाने और मामले में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जरूरत है।'
'यदि कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए'
महापौर ने कहा, 'यह सुनिश्चित करना भी हमारी जिम्मेदारी है कि दिल्ली के किसी भी इलाके में ऐसी घटना दोबारा न हो।'उन्होंने एमसीडी आयुक्त को 'बेसमेंट' में संचालित कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने और मामले की तत्काल जांच करने का निर्देश दिया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या एमसीडी का कोई अधिकारी भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है।ओबेरॉय ने कहा, 'यदि कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।'
ये भी पढ़ें-दिल्ली के ओल्ड राजेंन्द्र नगर IAS इंस्टीट्यूट हादसे पर फूटा छात्रों का गुस्सा, कहा- 'पैसों से मतलब पर..
26 वर्षीय एक सिविल सेवा अभ्यर्थी की करंट लगने से मौत हो गई थी
इस सप्ताह की शुरुआत में, मध्य दिल्ली के पटेल नगर इलाके में भारी बारिश के बाद लोहे के दरवाजे को छूने से 26 वर्षीय एक सिविल सेवा अभ्यर्थी की करंट लगने से मौत हो गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited