Delhi IAS Coaching Incident: ओल्ड राजेंन्द्र नगर RAU's IAS कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार

दिल्ली के ओल्ड राजेंन्द्र नगर के आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत मामले में पुलिस ने कोचिंग सेंटर हादसे में मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने कोचिंग सेंटर हादसे में मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार कर लिया

मुख्य बातें
  1. दिल्ली के ओल्ड राजेंन्द्र नगर के IAS कोचिंग सेंटर हादसा
  2. हादसे में UPSC की तैयारी कर रहे 3 स्टूडेंट की दर्दनाक मौत
  3. RAU's IAS कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार



ओल्ड राजेंन्द्र नगर के आईएएस कोचिंग सेंटर हादसा मामले में दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है इससे पहले पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में लिया है गौर हो कि हिरासत के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है वहीं बता दें कि पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने कहा था कि बेसमेंट से तीन शव मिले हैं और उनकी पहचान हो गई है। पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र नगर थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया, वहीं पुलिस ने इस मामले में कोचिंग सेंटर बिल्डिंग सिस्टम के मैनेंजमेंट और ड्रेनेज सिस्टम से जुड़े दो लोग हिरासत में लिया था।

व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

वहीं दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने रविवार को निर्देश दिया कि 'बेसमेंट' में संचालित की जा रही व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम (MCD) आयुक्त को निर्देश दिया कि वह दिल्ली में एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ऐसे सभी कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जो 'बेसमेंट' में व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैंउन्होंने कहा कि ऐसे भवन उपनियमों का उल्लंघन हैं और मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं।ओबेरॉय ने इस बात की भी जांच कराने की मांग की कि क्या इस घटना के लिए एमसीडी का कोई अधिकारी जिम्मेदार है।

End Of Feed