Delhi Market: दिल्ली का इकलौता अंडरग्राउंड मार्केट है ये फेमस बाजार, विदेशी जमकर करते हैं यहां शॉपिंग
Delhi Market: दिल्ली का पालिका बाजार मार्केट लोगों के बीच बहुत फेमस है, यह बाजार लोगों के बीच अमेरिकन मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। यह दिल्ली का इकलौता भूमिगत मार्केट है।
दिल्ली का इकलौता अंडरग्राउंड मार्केट (फोटो साभार- ट्विटर)
Delhi Market: शॉपिंग के मामले में दिल्ली में एक से एक बेस्ट मार्केट है। जहां आप अच्छी क्वालिटी की चीजें किफायती दामों में खरीद सकते है। दिल्ली में एक मार्केट ऐसा भी है जो अंडरग्राउंड बना हुआ है। इस मार्केट को लोग अमेरिकन मार्केट के नाम से भी जानते है। यह मार्केट दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस पर है। इस मार्केट का नाम पालिका बाजार है, जमीन के अंदर बने इस मार्केट में एयरकंडिशन की सुविधा भी है। दिल्ली आने वाले लोग भी इस मार्केट में शॉपिंग करना बहुत पसंद करते हैं।
दिल्ली का पालिका बाजार
इकलौता अंडरग्राउंड मार्केट
पालिका बाजार दिल्ली का इकलौता अंडरग्राउंड मार्केट है। इस मार्केट में 380 के करीब दुकानें है जिसमें कपड़ों, फुटवियर, ज्वेलरी, हैंडबेग से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक सारा सामान मिलता है। इसके अलावा इस मार्केट के पास ही आपको पेट पूजा करने का मौका भी मिल जाएगा। कॉम्प्लेक्स के बाहर आपको खाने-पीने के लिए बहुत वैरायटी के फूड स्टॉल देखने को मिल जाएंगे। इस मार्केट के दुकानदार नए ग्राहकों को चीजों का दाम दोगुना बताते हैं, इसलिए अच्छी बार्गेनिंग स्किल यहां आपकी काफी बचत करा सकती है।
जमीन के अंदर बना है पालिका बाजार
ऐसे पहुंचे पालिका बाजार
पालिका बाजा की शुरुआत 1970 के अंत में हुई थी। तब से आज तक यह लोगों के बीच बहुत फेमस है। यह मार्केट कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में ही बना हुआ है। यहा जाने के लिए सबसे करीब मेट्रो स्टेशन राजीव चौक है। राजीव चौक के गेट नंबर 6 से बाहर निकलने पर आप आसानी से पालिका बाजार पहुंच जाएंगे और आप कनॉट प्लेस के एक जैसे दिखने वाले रास्तों के भंवर में फंसने से भी बच जाएंगे।
कनॉट प्लेस के पास है पालिका बाजार
बाजार खुलने का समय
पालिका बाजार रविवार और सोमवार को बंद रहता है। इसलिए यहां शॉपिंग करने के लिए आप इन दो दिनों को छोड़कर कभी भी आ सकते हैं। यह मार्केट सुबह 10 बजे खुल जाता है और शाम 7 बजे तक बंद होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited