Delhi के इन इलाकों में शनिवार तक बाधित रहेगी पानी की सप्लाई, जानें क्या है वजह

Delhi News: रेनीवेल पर लगे अमोनिया रिमूवल प्लांट के इनलेट और आउटलेट कनेक्शन के चलते दिल्ली के कुछ इलाकों में शुक्रवार सुबह 10 बजे से शनिवार सुबह तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

Delhi (2)

दिल्ली के कुछ इलाकों में शनिवार तक बाधित रहेगी पानी की सप्लाई

Delhi News: आज शुक्रवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहगी। बताया जा रहा है कि रेनीवेल पर लगे अमोनिया रिमूवल प्लांट के इनलेट और आउटलेट कनेक्शन का कार्य चल रहा है। अधिकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे से देर रात 2 बजे तक कनेक्शन का कार्य चलेगा। इस कार्य के चलते शुक्रवार, 5 जुलाई और 6 जुलाई की सुबह तक पांडव नगर और मंडावली यूजीआर के आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

पानी की किल्लत से परेशान दिल्ली के लोग

दिल्ली में पानी की समस्या से लोग परेशान है। पिछले दिनों गीता कॉलोनी समेत कई इलाकों में पानी की किल्लत देखी गई। पानी की कमी का ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। यमुना के जल स्तर के घटने के साथ दिल्ली के कई भागों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रही। लेकिन बारिश के बाद यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे पानी की किल्लत जल्द ही दूर होने की उम्मीद है। इस बीच दिल्ली रेनीवेल पर लगे अमोनिया रिमूवल प्लांट के इनलेट और आउटलेट कनेक्शन के चलते कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

ये भी पढ़ें - Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में अब नहीं सताएगी उमस वाली गर्मी, जानें आज का मौसम कैसा रहेगा, बारिश होगी या नहीं

नालों का पानी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भरने से पानी की किल्लत

दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को हर साल गर्मी के महीने और मानसून के दौरान पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। बारिश के दौरान नालों का पानी वॉटर प्लांट में घुस जाता है, जिसके कारण पानी की सप्लाई बाधित होती है। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी कुछ दिनों से यही हाल है। दिल्ली में स्थित किसी भी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में बाढ़ से निपटने के इंतजाम नहीं है, यही कारण है कि पानी की सप्लाई प्रभावित होती है। इस साल ही नहीं, पिछले साल भी दिल्ली के वॉटर प्लांट की यही स्थिति थी। पिछले साल जुलाई के महीने में भारी बारिश के कारण वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वॉटर प्लांट में बाढ़ और सीवर का पानी भर जाने से कई दिनों तक पानी की सप्लाई बंद रही थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited