Delhi Vadodara Flight: फ्लाइट में बम! टिशू पेपर ने फैलाई दहशत, दूसरे विमान से यात्री रवाना

Delhi to Vadodara flights: दिल्ली से वडोदरा जाने वाली फ्लाइट में टिशू पेपर पर "बम" लिखा मिलने पर दहशत फैल गई। आनन-फानन में यात्रियों को उतारकर दूसरी फ्लाइट से गंतव्य की ओर भेजा गया।

फ्लाइट

Delhi to Vadodara flights: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर दिल्ली से वडोदरा जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चालक दल के एक सदस्य ने विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर देखा जिस पर "बम" लिखा था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को ‘‘बम’’ लिखा टिशू पेपर मिलने के बाद विमान की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

टिशू पेपर पर लिखी थी बम की धमकीउन्होंने कहा कि जब चालक दल के सदस्य ने "बम" लिखा टिशू पेपर देखा उस समय विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था। अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया और यात्रियों को विमान से नीचे उतरने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि विमान की पूरी जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। बाद में यात्री दूसरे विमान से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

स्कूलों को मिली धमकी

इन दिनों बम की धमकियां आम हो गईं है। पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के करीब 200 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया था। हालांकि, जांच के दौरान ऐसी कोई भी विस्फोटक सामाग्री नहीं मिली थी। इसी प्रकार तीन दिन पहले राजस्थान के एयरपोर्ट को बम की धमकी मिली थी। फिर लखनऊ और कानपुर के कई स्कूलों को भी ऐसी ही दहशत फैलाने वाले धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे।

(इनपुट- भाषा)

End Of Feed