Delhi: दिल्‍ली मेट्रो में 26 जनवरी को करें फ्री में सफर, बस पूरी करनी होगी डीएमआरसी की ये शर्त

Delhi: दिल्‍ली मेट्रो ने 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के दिन मेट्रो में फ्री सफर करने का बड़ा मौका दिया है। मेट्रो में फी सफर वे यात्री कर सकेंगे जिनके पास रिपब्लिक डे परेड का ई-टिकट, ई-आमंत्रण कार्ड होगा। ये यात्री दिल्‍ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर कहीं से मेट्रो में सवर होने के बाद परेड देखने के लिए आ सकेंगे।

दिल्‍ली मेट्रो में करें फ्री सफर

मुख्य बातें
  • रिपब्लिक डे परेड का ई-टिकट, ई-आमंत्रण कार्ड होना जरूरी
  • दिल्‍ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर कहीं से शुरू कर सकतें हैं यात्रा
  • सभी स्‍टेशनों पर सुबह 04:30 बजे से मिलने लगेगा कूपन

Delhi: क्‍या आपने दिल्‍ली मेट्रो में कभी फ्री में सफर किया है? अगर नहीं तो आपके पास बड़ा मौका है। आप 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन दिल्‍ली मेट्रो में फ्री सफर कर सकते हैं। दिल्‍ली मेट्रो इस दिन आपको अपने पूरे नेटवर्क पर फ्री में सफर करने के लिए कूपन उपलब्ध कराएगी। इस कूपन को हासिल करने के लिए आपको बस डीएमआरसी की एक शर्त पूरी करनी होगी। यह कूपन उन्‍हीं लोगों को मिलेगा, जिसके पास रिपब्लिक डे परेड का ई-टिकट, ई-आमंत्रण कार्ड होगा। यानी की अगर आप 26 जनवरी समारोह देखने जा रहे हैं तो आप इस दिन फ्री में मेट्रो का सफर कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट धारक दिल्ली मेट्रो में जहां से भी सफर की शुरुआत करना चाहते हैं वहां के स्टेशन से इन कूपन को प्राप्त कर सकते हैं।

डीएमआरसी ने अपनी इस फ्री यात्रा सुविधा की जानकारी देते हुए बताया कि, 26 जनवरी को फ्री यात्रा संबंधी कूपन पाने के लिए लोगों को संबंधित स्‍टेशन पर ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट दिखाना जरूरी है। इसके बाद उन्‍हें कूपन दे दिया जाएगा। इस कूचन से वे केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से निकाष कर गणतंत्र दिवस स्थल पर पहुंच सकेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह समाप्‍त होने के बाद वापसी में इन कूपन की मदद से यात्री केवल केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे। इसके बाद कूपन धानक अपने प्रारंभिक मेट्रो स्टेशन से बाहर बाहर आ सकते हैं।

यह रहेगा कूपन जारी होने का समयदिल्ली मेट्रो की तरफ से बताया गया कि, फ्री यात्रा से संबंधित कूपन 26 जनवरी को सुबह 04:30 बजे से सभी स्‍टेशनों पर मिलने लगेंगे और ये 08:00 बजे तक वितरित किए जाएंगे। समारोह से वापसी के दौरान यात्री इन कूपन की मदद से 26 जनवरी की दोपहर 02:00 बजे तक बाहर आ सकते हैं। दिल्‍ली मेट्रो के अनुसार, इन कूपन को लेने के लिए लोगों को ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट के साथ सरकार की तरफ से जारी फोटो पहचान पत्र भी साथ रखना होगा। यह दोनों चीजों को कूपन लेते समय दिखाना होगा। गणतं. दिवस समारोह को देखते हुए दिल्‍ली मेट्रो ने केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और मंडी हाउस मेट्रो पर अतिरिक्त ग्राहक सुविधा एजेंट और कर्मचारियों की तैनाती की थी।

End Of Feed