Delhi Mayor Election: क्या 26 अप्रैल को होंगे दिल्ली मेयर इलेक्शन? किस बात का है इंतजार, जानें चुनाव की स्थिति

Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव की स्तिथि स्पष्ट नहीं हो पा रही है। चुनाव के लिए न अभी प्रेसिडिंग ऑफीसर की नियुक्ति हई है और न ही चुनाव आयोग से अभी तक इजाजत मिली है। ऐसे में चुनाव 26 अप्रैल को हो पाएगा की नहीं ये एक महत्वूर्ण सवाल है।

दिल्ली मेयर चुनाव

Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव 26 अप्रैल होने है। लेकिन अभी चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे में सवाल ये है कि दिल्ली मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव इस महीने की 26 तारीख को होंगे या अगले महीने के लिए टाला जाएगा। दरअसल अभी तक प्रेसिडिंग ऑफीसर की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव करवाने की भी इजाजत नहीं मिली है। ऐसे में 26 अप्रैल को चुनाव होगा, ये कहना मुश्किल है।

बता दें कि दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तिथि को लेकर पार्षदों में भी चर्चा बढ़ गई है। लेकिन चुनाव को लेकर लोगों के मन में उठ रहे सवालों पर नगर निगम ने आधिकारिक तौर अभी तक किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऐसे में लोग दुविधा में है कि दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होंगे की नहीं।

End Of Feed