Delhi Mayor Election: क्या 26 अप्रैल को होंगे दिल्ली मेयर इलेक्शन? किस बात का है इंतजार, जानें चुनाव की स्थिति
Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव की स्तिथि स्पष्ट नहीं हो पा रही है। चुनाव के लिए न अभी प्रेसिडिंग ऑफीसर की नियुक्ति हई है और न ही चुनाव आयोग से अभी तक इजाजत मिली है। ऐसे में चुनाव 26 अप्रैल को हो पाएगा की नहीं ये एक महत्वूर्ण सवाल है।
दिल्ली मेयर चुनाव
Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव 26 अप्रैल होने है। लेकिन अभी चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे में सवाल ये है कि दिल्ली मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव इस महीने की 26 तारीख को होंगे या अगले महीने के लिए टाला जाएगा। दरअसल अभी तक प्रेसिडिंग ऑफीसर की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव करवाने की भी इजाजत नहीं मिली है। ऐसे में 26 अप्रैल को चुनाव होगा, ये कहना मुश्किल है।
बता दें कि दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तिथि को लेकर पार्षदों में भी चर्चा बढ़ गई है। लेकिन चुनाव को लेकर लोगों के मन में उठ रहे सवालों पर नगर निगम ने आधिकारिक तौर अभी तक किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऐसे में लोग दुविधा में है कि दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होंगे की नहीं।
ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: MCD मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को, जानिएं कौन हैं AAP-BJP के उम्मीदवार
क्या 26 अप्रैल को होंगे दिल्ली मेयर के चुनाव
बताया जा रहा है कि यदि 25 अप्रैल तक आदर्श आचार संहिता में दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव कराने को लेकर इजाजत मिल जाती है तो 26 अप्रैल को चुनाव होना तय है। लेकिन अगर इस समय तक मंजूरी नहीं मिलती है तो चुनाव की तिथि को टाला जा सकता है। बता दें कि वर्ष 2014 में भी दिल्ली मेयर डिप्टी मेयर के चुनाव भी 10 अप्रैल को दिल्ली के मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मिली थी। इसके आधार पर लग रहा है कि इस बार भी दिल्ली लोकसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही चुनाव आयोग से दिल्ली मेयर चुनाव की इजाजत मिलेगी।
दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 25 मई को किया जाएगा। संभावना है कि दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव 25 मई के बाद ही हो पाएंगे। ऐसे में इस महीने होने वाले चुनाव को स्थगित किया जा सकता है। इसके साथ ही बता दें कि दिल्ली विधानसभा से मनोनीत होने वाले 14 विधायकों का कार्यकाल भी 31 मार्च को खत्म हो चुका है और इस वर्ष के लिए नॉमिनेशन अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें: Delhi News: डीपीसी ने बढ़ते प्रदूषण की निगरानी के लिए बढ़ाया दायरा, 24 नए स्थानों को किया चिन्हित
चुनाव की तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तैयारी 26 अप्रैल के अनुसार ही कर रहा है। हालांकि बाद में चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार बाकी का कार्य किया जाएगा।
सीएम द्वारा भेजी जाती है एलजी को प्रेसिडिंग ऑफीसर की नियुक्ति की फाइल
जानकारी के अनुसार प्रेसिडिंग ऑफीसर की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री द्वारा एलजी को फाइल भेजी जाती है। लेकिन, सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल में होने के कारण ये फाइल एलजी के पास कैसे जाएगी, ये भी एक बड़ा सवाल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited